Kanpur News : मैं जीजा से करती हूँ प्यार, शादी से पहले दुल्हन का इंकार

Kanpur News : मैं जीजा से करती हूँ प्यार, शादी से पहले दुल्हन का इंकार

Feb 11, 2025 - 19:05
 0  301
Kanpur News : मैं जीजा से करती हूँ प्यार, शादी से पहले दुल्हन का इंकार

कानपुर। कहावत है शादी के जोड़े ऊपर वाला बनाता है। रिश्ते संयोग से होते हैं और ये बात कानपुर देहात जिले में एक शादी के दौरान साबित भी हो गई। दअरसल एक दूल्हा बरात लेकर अपनी शादी रचाने घर से निकला बारात दरवाजे पहुंची,खूब नाच गाना हुआ खुशी का माहौल था, सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में दूल्हे और दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई और फिर देर रात कुछ ऐसा हुआ कि सब खुशियां एक पल में बिखर गई।

दूल्हे के सारे अरमान और परिवार की भरे समाज में जग हंसाई हो गई, दुल्हन के लिबास में तैयार बैठी दुल्हन ने अचानक शादी करने से इनकार कर दिया और बोल पड़ी कि मैं अपने जीजा से प्यार करती हूं और उनसे कोर्ट मैरिज भी पहले ही कर चुकी हूं. जिसके बाद सब चुप हो गए और कोई कुछ समझ पाता या बोल पाते उससे पहले ही बारात में मातम सा माहौल हो गया। जयमाला के बाद लड़की ने शादी से किया इंकार कानपुर देहात जिले का राजपुर क्षेत्र एक ऐसी शादी का गवाह बना जिसे सुनने और देखने वालों को हैरान कर दिया. खुशी के माहौल में विवाद पैदा हो गया. दरअसल कानपुर देहात के सिकंदरा क्षेत्र के कोरवा गांव के रहने वाले सरकारी डॉक्टर राहुल कटियार की शादी भोगनीपुर क्षेत्र के रहने वाले राजेश कटियार की बेटी कीर्ति से तय हुई थी।

शादी से पहले होने वाले कुछ मांगलिक कार्य पहले ही हो चुके थे, जिसके चलते लड़का पक्ष की ओर से कुछ नकद पैसे जोकि लाखों में थे और सोने के कुछ आभूषण चढ़ाए गए थे और शादी के दिन फेरे से पहले ही 17 लाख रुपए नकद और अन्य आभूषण चढ़ाने की बात तय हुई थी. लेकिन जयमाला के बाद जैसे ही रात बीती और फेरे का समय आया तो दुल्हन की अचानक तबीयत खराब होने की बात सामने आई। कुछ घंटों के इंतजार के बाद जब वर पक्ष के कुछ लोग दुल्हन को देखने के लिए कमरे में पहुंचे तो दुल्हन बिल्कुल सही हालत में कमरे में बैठी हुई थी, जिसे देख सब हैरान हो गए और लड़की पक्ष से कहने लगे कि आखिर उसने झूठ क्यों बोला गया कि दुल्हन की तबियत खराब है। जिसके बाद अचानक से दुल्हन कीर्ति वर पक्ष के लोगों से बोल पड़ी कि मैं ये शादी नहीं करूंगी मैं अपने जीजा से प्यार करती हूं और उनके साथ पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुकी हूं।

शादी के फेरे से पहले दुल्हन की जुबान से शादी करने से इनकार करने की बात से शादी समारोह में कोहराम मचा गया. वर पक्ष हैरान हो गया. जिसके बाद लड़की ने वर पक्ष से बोला कि मैं ये शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन घर वालों ने ये रिश्ता तय कर दिया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला समझा और कुछ बड़े बुजुर्गों के माध्यम से बात को सही करने की नसीहत दी. लेकिन बात नहीं बनी और पुलिस बिना तहरीर के कार्यवाही न करते हुए वापस लौट गई। जिसके बाद लड़की ने बताया कि ऐस उसने इसलिए किया क्योंकि शादी से पहले उसके पिता ने लड़के वालों को 9 लाख रुपए चढ़ावे में चढ़ाए थे और उन्हीं को वापस लेने के लिए उसने ये शादी के दौरान बरात बुलाने का नाटक किया, फिलहाल मामले में दोनों ओर से कोई भी तहरीर पुलिस को नहीं दी गई।