Firozabad News/शिकोहाबाद: रिचा स्काई फाउंडेशन का पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने किया उदघाटन
शिकोहाबाद: रिचा स्काई फाउंडेशन का पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने किया उदघाटन।
शिकोहाबाद। नगर में सपा विधायक की पुत्रवधू ने रिचा स्काई फाउंडेशन के नाम से एक संस्था बनाई है। यह संस्था गरीब महिलाओं, लड़कियों और जरूरतमंदों की सेवा का कार्य करेगी। जिसका उदघाटन शनिवार को नरगिस दत्त फाउंडेशन की संस्थापक और पूर्व सांसद प्रिया दत्ता ने नेहा गैस्ट हाउस में इसका उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्था और संस्था के संस्थापक तनू यादव को शुभकामनाएं दीं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी उनकी जरूरत पड़ेगी, वह संस्था की मदद और सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगीं। पूर्व सांसद और नरगिस दत्त फाउंडेशन की संस्थापक प्रिया दत्त शनिवार को शिकोहाबाद पहुंचीं। यहां पर स्टेशन रोड स्थित नेहा गैस्ट हाउस में मीडिया को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि रिच स्काई फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगी। जो बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने बताया कि संस्था रविवार को 11 कन्याओं की शादी करा रही है। यह बहुत ही अच्छा कार्य है। उन्होंने संस्थापक तनू यादव को आश्वासन दिया कि वे इस संस्था को अच्छी तरह चलाएंगीं और उनकी जब भी कोई आवश्यकता पड़े, वह हर संभव मदद और सहयोग के लिए तैयार रहेंगीं।
प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के पूछने पर कांग्रेस की हार पर पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने बताया अभी कांग्रेस का समय ठीक नहीं चल रहा है। अपने राजनीतिक करियर के प्रश्न पर कहा कि वह नरगिस दत्त फाउंडेशन में ठीक हैं इसमें उन्हें काम करने की स्वतंत्रता मिली है।
इस असर पर सिरसागंज विधायक सर्वेश यादव, विधायक, रिच स्काई फाउंडेशन के डायरेक्टर शिवम यादव,विधायक पुत्रवधू तनु यादव,दीपक भाटी चोटी वाले,प्रतीक यादव,इशिता सेंधा, नरेंद्र सुमन,आशुतोष यादव के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।