Kasganj news अमर उजाला समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या।
कासगंज: शादी समारोह में अमर उजाला समाचार पत्र के पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मौके पर हुई मौत।
परिजन बोले- घर से बुलाकर ले गए थे आरोपी तीन बहनों में एकलोता बेटा था राहुल
जनपद कासगंज के आवास विकास कालोनी में रहने वाले पत्रकार राहुल माथुर की शादी समारोह में गोली लगने से उस समय मौत हो गई जब कासगंज के रजत गार्डन में शादी समारोह में डीजे पर डांस कर रहे थे। सूत्रों की माने तो राहुल का ही परम मित्र है दीपक ठाकुर जिसकी गोली से हुई है राहुल की मौत। आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के रिटायर्ड मैनेजर का इकलौता बेटा था पत्रकार राहुल माथुर, मृतक राहुल माथुर के है दो छोटे-छोटे बच्चे। मृतक के पिता के अनुसार दीपक कुमार व उसके साथी राहुल माथुर को षड्यंत्र के तहत घर से बुला कर ले गए थे राहुल माथुर पत्रकार को, शादी समारोह में की गई हत्या। मृतक के पिता के अनुसार पत्रकार राहुल माथुर अमर उजाला में कार्यरत था गोली मारने वाले दीपक ठाकुर को कासगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक राहुल माथुर का पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं उसके अंतिम संस्कार को गंगा के कछला घाट पर हजारों की संख्या में लोगों के बीच हुआ।अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।