भारतीय कृषक एसोसिएशन ने फर्रूखाबाद की जन समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

Jan 31, 2025 - 19:42
 0  7
भारतीय कृषक एसोसिएशन ने फर्रूखाबाद की जन समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन
Follow:

भारतीय कृषक एसोसिएशन ने फर्रूखाबाद की जन समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

भगौतीपुर प्रकरण- दोनों लड़कियों की हत्याओं की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाए- भारतीय कृषक

कायमगंज/फर्रुखाबाद। भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जनपद फर्रुखाबाद की जनसमस्याओं को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में जिलाधिकारी फर्रुखाबाद को सौंपा। भारतीय कृषक एसोसिएशन ने अपनी 7 सूत्रीय मांगपत्र मे कहा है कि -कस्बा कायमगंज में अस्पताल, तहसील, कोर्ट व डाकखाना के पास नगरपालिका कायमगंज द्वारा सड़क के दोनों किनारों के फुटपाथों पर अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण हटवाया जावे। -गांव भगौतीपुर में गाटा संख्या 114 व 96 नॉन जेड में आती है।राजकीय संपत्ति है।एसडीम कायमगंज द्वारा मोटी रकम लेकर उक्त राजकीय जमीन पर कब्जा नहीं हटवाना चाहते हैं।

एसडीएम कायमगंज द्वारा शिकायतकर्ता रामवीर पर ही 126/135 बी0एन0एस0 की धारा में अनावश्यक कार्रवाई कर उस पर दहशत कायम की गई।संबंधित पर सख्त कार्रवाई कर एसडीएम कायमगंज को तत्काल हटाया जाए और विवादित जमीन 114 व 96 से अतिक्रमण हटाया जाए।-कस्बा कायमगंज में नगरपालिका द्वारा जो दुकानें फ्री होल्ड की गई थी।उन दुकानदारों द्वारा मोहल्ला जवाहरगंज में पैमाइश से अधिक जगह पर निर्माण करवा लिया।जिससे आवागमन के लिए रास्ता छोटा हो गया है।दोबारा पैमाइश कराकर अतिरिक्त निर्माण हटवाया जाए तहसील कायमगंज के अंतर्गत गांव नगला धीमर से लेकर शमशाबाद ढाईघाट तक गंगा के दोनों किनारो पर बन्धा बनवाया जाए।जिससे बाढ़ से किसानों की फैसले बर्बाद होने से बचाया जा सके। -सरकार विद्युत परियोजनाओं का निजीकरण कर रही है।वहीं रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है।रोस्टर के अनुसार बिजली किसानों को दी जाए। जिससे समय पर सिंचाई हो सके। तहसील कायमगंज के गांव भगौतीपुर में 26 व 27 अगस्त 2024 की रात्रि को रामवीर व पप्पू और महेंद्र की पुत्रियों का अपहरण कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया था।उक्त दोनों लड़कियां गांव के मंदिर में जन्माष्टमी का प्रसाद लेने गई थी।

हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।एक ही एफआईआर पर दोनों का मुकदमा दर्ज किया।बेटियां अलग-अलग परिवार से थी।परंतु एक रिपोर्ट दर्ज कर इंस्पेक्टर द्वारा नामित अभियुक्तों की जमानत में सहयोग कर जमानत दिलवा दी।अपराधियों से मोटी रकम वसूल कर आरोपियों की मदद की गई।इस प्रकरण की जांच सीबीआई अथवा किसी अन्य जांच एजेंसी से जांच कराई जाए।जिससे आहत परिवार को न्याय मिल सके। इंस्पेक्टर रामौतार द्वारा एक चिता पर दोनों नाबालिग लड़कियों को सामने खड़े होकर जबरन जलवा दिया। लाश को जमीन में गाड़ने नहीं दिया। पूरे प्रकरण को खत्म करने का दोषी राम अवतार को कोतवाली कायमगंज से हटाया जाए और दंडात्मक कार्यवाही की जाए।कोतवाली कायमगंज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है। गोल्डी मसाले मानक के अनुसार नहीं है।हल्दी में अरारोट कलर व मिर्च में लाल रंग की मिलावट हो रही है।

जिसको खाने से आम जनमानस का हाजमा खराब हो रहा है।मसालों तथा हींग,धनिया की भी जांच कराई जाए इस मौके पर सुनील कुमार दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष,रामलाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष,मुन्नालाल सक्सेना प्रदेश महासचिव,रामवीर जाटव कानपुर मंडल अध्यक्ष,बिंदु सिंह गंगवार प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, गजेन्द्र परिहार जिला प्रभारी,रामवीर पाल प्रदेश उपाध्यक्ष,रमाकांती जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।