Kasganj news सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ हुआ था युवक का फोटो वायरल अमांपुर पुलिस द्वारा की गयी ततपरता से कार्यवाही ।
•दिनांक 30.01.2025 को सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र के साथ हुआ था युवक का फोटो वायरल ।
•वायरल फोटो पर अमांपुर पुलिस द्वारा की गयी ततपरता से कार्यवाही ।
•आरोपी युवक को मय शस्त्र अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस के किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र अमांपुर में अवैध शस्त्र के साथ सोशल मीडिया पर वायरल फोटो पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की टीम गठित की गयी, गठित टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासो के क्रम में वायरल अवैध शस्त्र के साथ फोटो से सम्बन्धित व्यक्ति/अभियुक्त बन्टी साहू पुत्र मुरारीलाल साहू नि0 मौ0 राजीव नगर कस्बा व थाना अमांपुर जनपद कासंगज को दिनांक 31.01.2025 को डेगरी तिराहे के पास से 01 अवैध तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभि0 के विरूद्ध थाना अमांपुर पर मु0अ0सं0 30/2025 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुऐ न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।