Kasganj news अमांपुर के बिकौरा रोड पर जलभराव से राह मुश्किल , निकलना दूभर, फिसल कर गिर रहे हैं लोग
अमांपुर के बिकौरा रोड पर जलभराव से राह मुश्किल
बिकौरा रोड पर जलभराव से निकलना दूभर, फिसल कर गिर रहे हैं लोग
लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या के निस्तारण की मांग की
अमांपुर। अमांपुर कस्बे के एटा रोड से बिकौरा तक जाने वाले रास्ते पर नालियों से गंदा पानी रिसने के कारण लोगों को परेशानी हो रही हैं। रोजना गंदे पानी से होकर ही लोगों को अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है। सड़क पर जलभराव और कीचड़ होने से दो पहिया वाहन चालक और राहगीर फिसलकर गिरते हैं। और चोटिल हो जाते हैं। बिकौरा रोड पर जलभराव और कीचड से लोग परेशान है। ठंड के मौसम में स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओ और ग्रामीणों को गंदगी और जलभराव से गुजरना पड़ता है। नगर पंचायत का नाला बंद होने और विकोरा रोड स्थित तालाब को ओवरफ्लों होने से नगर के पानी की निकासी न होने से मार्ग पर जलभराव हो रहा हैं। लोगों ने जिलाधिकारी से समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं। विकोरा तालाब ओवरफ्लों होने के कारण पानी एक सप्ताह से सड़क पर बह रहा है। सड़क से गुजर रहे वाहन चालक व पैदल राहगीर परेशान हैं। इस मार्ग से रोजना सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ने आती हैं। उन्हें दूषित पानी से निकलकर स्कूल जाना पड़ता हैं। नगर पंचायत के अधिकारी जिम्मेदारी को एक दूसरे पर टाल रहे हैं। अघिकारियों की ओर से पानी की निकासी नहीं कराई जा रही हैं। नगर पंचायत की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा हैं। यह रास्ता एटा रोड, तिराहा, बारहद्रारी, घंटाघर को जाता हैं। लोगों की मानें तो कई बार अधिकारियों को भी अवगत कराने के बाद भी कोई भी कार्रवाई नही हुई है। जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। लोगों ने एक बार पुन: जिला प्रशासन को समस्या से अवगत कराते हुए जल्द समाधान की मांग की हैं। मांग करने वालों में मीना चौहान, डां जयप्रकाश राजपूत, सुरेंद्र वर्मा, देवेंद्र प्रताप, रोहित भारद्वाज, अरविन्द शाक्य, अंकित साहू, हनी भारद्वाज, धर्मेंद्र राघव, कैलाश शाक्य, राजेन्द्र वर्मा, दाताराम आदि हैं।