ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पत्रकारों के हितों पर मंथन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित

Jan 30, 2025 - 19:47
 0  47
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पत्रकारों के हितों पर मंथन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित
Follow:

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पत्रकारों के हितों पर मंथन, पत्रकारों को किया गया सम्मानित

एटा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की ओर से एटा में आयोजित पत्रकार सम्मेलन और सम्मान समारोह में पत्रकारों की चुनौतियों, सुरक्षा, अधिकारों और ग्रामीण पत्रकारिता को मजबूत करने पर गहन विचार विमर्श किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता राजबहादुर उपाध्याय ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन एटा के जिलाध्यक्ष पीएस राजपूत ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्मृति शेष बाबू बालेश्वर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके योगदान को याद करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि संगठन के अस्तित्व और सफलता में उनके विचारों का अहम स्थान रहा है। इस दौरान उनके योगदान को याद करते हुए पत्रकारों को प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता को मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए संगठन निरंतर संघर्ष कर रहा है।

विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश महामंत्री (संगठन) महेंद्र नाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर, प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटे लाल चौधरी के साथ ही मंडल अध्यक्ष विंध्याचल राजेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष आगरा विष्णु सिकरवार, जिलाध्यक्ष हाथरस शंभूनाथ पिरोहित, जिलाध्यक्ष अलीगढ़ अनिल गोवल, जिलाध्यक्ष कानपुर रामचीज निषाद आदि वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। समारोह में समाज में विशेष योगदान देने वाले छः व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। जिनमें से कुछ ने न केवल अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, बल्कि उन्होंने समाज के विभिन्न पहलुओं में सक्रिय भागीदारी निभाई है। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची इस प्रकार रही: अरविंद चौहान – स्वास्थ्य जागरूकता के लिए सीमा वार्ष्णेय – महिलाओं को जागरूक करने के लिए लेखिका वर्मा – बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित करने के लिए वैभव जैन – पशु-पक्षियों की निस्वार्थ सेवा के लिए शिवकुमार – बीस वर्षों से राष्ट्रभक्ति जागरूकता अभियान चलाने के लिए जोगिंदर राठौर – दो सौ लोगों को नदी में डूबने से बचाने के लिए।

 इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज एटा की प्रधानाचार्य रजनी पटेल, ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी, और सहायक जिला सूचना अधिकारी कमल दीप यादव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समारोह में योगदान देने के साथ ही पत्रकारों के कार्यों की सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन 1982 से पत्रकारों के अधिकारों और उनके हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। उनका मानना था कि ग्रामीण पत्रकारों को अपनी भूमिका और कर्तव्यों को निभाने में मदद देने के लिए संस्थान को मजबूत किया जाना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण पत्रकारों को अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। महेंद्र नाथ सिंह ने पत्रकारों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा को संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए, पत्रकारों के लिए बीमा योजना, सुरक्षा कानून, अधिस्वीकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और कल्याणकारी योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की बात की। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा की गई कार्यवाहियों का उद्देश्य ग्रामीण पत्रकारों को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपने काम में और अधिक प्रभावी हो सकें।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर ने ग्रामीण पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए इसके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार हमेशा अपनी स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए संघर्ष करते आए हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि ग्रामीण पत्रकारों को कानूनी सुरक्षा मिलनी चाहिए और उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए, ताकि वे और बेहतर तरीके से कार्य कर सकें। कार्यक्रम में मौजूद सुराग ब्यूरो के प्रधान संपादक राम प्रसाद माथुर महेश वर्मा मुकेश माथुर अमित माथुर राजेश दीक्षित सुनील यादव उमाकांत तिवारी सोनी प्रतिहार पवन चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष प्रोग्रेस जनर्लिस्ट एसोसिएशन समाज सेवी राकेश गांधी मनोज पचौरी मदनगोपाल शर्मा सम्पादक जसवंत यादव आदि वरिष्ठ पत्रकार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने एकजुट होकर संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

साथ ही पत्रकारिता के मूल्यों, सत्य और निष्पक्षता को बनाए रखने का आह्वान किया। इस आयोजन के बाद प्रदेश पदाधिकारी संगठन की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने इसे एक सफल और प्रेरणादायक कार्यक्रम बताया। इस भव्य आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण पत्रकारिता को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए समर्पित पत्रकारों की कोशिशें निरंतर जारी रहेंगी। इस अवसर पर जनपद के ग्रामीण अंचलों से काफी मात्रा में पत्रकार उपस्थित रहे जिन्हें सम्मानित किया गया