मेरा DNA...भारत का इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने कही ऐसी बात, काफी हुई चर्चा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के सम्मान में डिनर का आयोजन किया. इस दौरान इंडोनेशियाई राष्ट्रपति ने मजाकिया अंदाज में अपने भारतीय कनेक्शन का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने ऐसी बात कही, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई दूसरे मेहमान हंस पड़े।
राष्ट्रपति सुबियांतो ने कहा, 'कुछ हफ्ते पहले मैंने अपना जेनेटिक सीक्वेंसिंग टेस्ट और डीएनए टेस्ट कराया, जिसमें पाया गया कि मेरे अंदर भारतीय डीएनए है. सभी जानते हैं कि जब मैं भारतीय संगीत सुनता हूं, तो नाचने लगता हूं. यह मेरे भारतीय जीन का असर होना चाहिए। सुबियांतो ने भारत और इंडोनेशिया के सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देते हुए कहा, 'हमारी भाषा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संस्कृत से आया है. कई इंडोनेशियाई नाम संस्कृत नाम हैं. हमारे दैनिक जीवन में प्राचीन भारतीय सभ्यता का प्रभाव बहुत गहरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं यहां भारत में आकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
मैं पेशेवर राजनेता नहीं हूं, न ही अच्छा कूटनीतिज्ञ हूं. मैं वही कहता हूं जो मेरे दिल में होता है. मैंने यहां कुछ ही दिन बिताए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनके संकल्पों से बहुत कुछ सीखा। सुबियांतो ने पीएम मोदी की गरीबों के कल्याण और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा, 'गरीबी उन्मूलन और समाज के सबसे कमजोर वर्गों की मदद के लिए उनकी प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणा है. मैं भारत के लोगों को शांति, समृद्धि और महानता की शुभकामनाएं देता हूं. मुझे उम्मीद है कि भारत और इंडोनेशिया करीबी साझेदार और दोस्त बने रहेंगे। इससे पहले, राष्ट्रपति सुबियांतो ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी के साथ कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया, जहां उन्हें औपचारिक स्वागत किया गया।