Kasganj news जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार,

Jan 18, 2025 - 20:06
 0  3
Kasganj news जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार,
Follow:

अभियुक्तगण के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, माननीय न्यायालय के समक्ष किया गया पेश ।

 कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा 04 वारंटी अभि0गण थाना गंजडुण्डवारा 01,अमांपुर 01,सिढ़पुरा 01 व पटियाली 01 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । माननीय न्यायालय से उपरोक्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी वारंट जारी हुये थे, जोकि न्यायालय उपस्थित नहीं हो रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पताः-

गंजडुण्डवारा- 1- रामशंकर पुत्र रामदीन निवासी ग्राम खरगपुर थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । सम्बन्धित केस सं0-3490/21 धारा 60 आबकारी अधि0 ।

थाना अमांपुर- 2- सर्वेश कुमार पुत्र महेशचन्द्र निवासी नगला गुलरिया थाना अमांपुर जनपद कासगंज । सम्बन्धित केस सं0-628/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट ।

 सिढ़पुरा- 3- किशनवीर पुत्र पुत्तूलाल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज । सम्बन्धित केस सं0-283/16 धारा 323 भादवि ।

पटियाली- 4-महेन्द्रपाल पुत्र मिहीलाल निवासी टपरी थाना पटियाली जनपद कासगंज । सम्बन्धित वाद सं0-415/16 धारा 323/147/506 भादवि ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो