UP Crime : नेताजी के पहले पैर छुए फिर ताबड़तोड़ किया चाकू से हमला
UP Crime : नेताजी के पहले पैर छुए फिर ताबड़तोड़ किया चाकू से हमला
UP Crime : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने पैर छूने के बाद ग्राम प्रधान पति पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई. जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान गांव में दंगल और दौड़ प्रतियोगिता चल रही थी। ग्रामीणों ने हमला करने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. मामले की जांच की जा रही है।
जनपद के मौधा गांव में ग्राम प्रधान पति के द्वारा दौड़ और दंगल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था. इसी दरमियान गांव का ही रहने वाला एक युवक प्रधान पति के सम्मान में आकर उसके पैर छुए. युवक जैसे ही झुका उसके बाद उसने अचानक उसपर चाकू से हमला कर दिया. ताबड़तोड़ हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पास के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया और फिर हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मकर संक्रांति के पर्व को लेकर मौधा ग्राम सभा में दंगल प्रतियोगिता दौड़ और कंबल वितरण का आयोजन किया गया था।
यह आयोजन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार की तरफ से आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल होने के लिए ग्राम पंचायत के साथ ही आसपास के गांव के लोग भी दंगल प्रतियोगिता और दौड़ का लुफ्त उठाने के लिए पहुंचे हुए थे. इसी कार्यक्रम में पड़ोस के गांव सरसई का रहने वाला विकास चौहान भी पहुचा। कार्यक्रम के दौरान ही उसने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार से आशीर्वाद लेने के लिए झुक कर पैर छूए. लेकिन इसी दरमियान उसने चाकू से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर हमला कर दिया, जिससे उनके गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आ गई. इस हमले से कार्यक्रम में आए हर कोई हैरान रह गया और भगदड़ की स्थिति भी हो गई।
कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखलाते हुए आरोपी युवक को दबोच लिया और उसके पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। बता दे की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल खरवार बंगाल के हावड़ा जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी है. उनका पूरा परिवार वही रहता है और वह त्योहारों के मौके पर गांव आते-जाते रहते हैं. इसी को लेकर वह मकर संक्रांति के पर्व पर ग्राम सभा में कार्यक्रम का आयोजन किया था।