शादी से 3 दिन पहले पिता ने बेटी को गोली से मारा
शादी से 3 दिन पहले पिता ने बेटी को गोली से मारा
ग्वालियर। शहर में एक सनसनीखेज घटना हुई है। एक शख्स ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटी की शादी 18 जनवरी को होने वाली थी। बेटी तनु किसी ओर से शादी करना चाहती थी। पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल ने इस वारदात को अंजाम दिया। घर के अंदर विवाद के दौरान पिता ने गोली मारी। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि भतीजा फरार है।
यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की है। तनु, जिसकी उसी के पिता ने हत्या कर दी। हत्या के बाद भी कट्टा लहराता रहा खूनी बाप जिस घर में आज से हल्दी और मेंहदी की रस्म होना थी वहां मातम पसर गया है। एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। 20 वर्ष की युवती की शादी 18 जनवरी को होना थी। उसे उसके पिता और चचेरे भाई ने मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद भी पिता भागा नहीं बल्कि हवा में कट्टा लहराता रहा। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जैसे तैसे उस पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि युवती की इच्छा के विरुद्ध उसका विवाह करवाया जा रहा था। इसे लेकर घर में विवाद हो रहा था।
इसी बीच आरोपित ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित पिता मौके पर खड़ा रहा। मृतका का चचेरा भाई राहुल मौके से फरार हो गया। महाराजपुरा आदर्श नगर की रहने वाली 20 वर्षीय तनु गुर्जर की शादी 18 जनवरी को होना थी। बुधवार से शादी की रस्में भी शुरू होना थी। युवती के पिता महेश सिंह हाईवे पर ढाबा का संचालित करते हैं। घर में तनु की शादी की तैयारियों के बीच मंगलवार की रात अचानक युवती का पिता गुस्से मे आग बबूला होता हुआ आया।
बेटी के चेहरे पर गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पडोसियों ने पुलिस को सूचित कर दिया। सीएसपी महाराजपुर नागेन्द्र सिंह सिकरवार ने मौके पर पहुंचकर महेश को हवा में हथियार लहराते हुए देखा तो तत्काल गिरफ्तार कर लिया। भतीजा अभी फरार है पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।