कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुम हुये करीब 11 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाइल फोन हुये बरामद।

Jan 13, 2025 - 19:18
 0  11
कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुम हुये करीब 11 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाइल फोन हुये बरामद।
Follow:

कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुम हुये करीब 11 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाइल फोन हुये बरामद।

कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शमाँ के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह व उनकी टीम ने गुम हुये मोबाइल फोन धारकों को दिया बडा तौहफा एवं चेहरे पर लौटायी मुस्कान । कासगंज जनपद से गुम हुये करीब 11 लाख रुपये कीमत के 51 मोबाइल फोन हुये बरामद । दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश व प्रदेश के अन्य जनपदों में चल रहे थे कासगंज से गुम हुये मोबाइल फोन, सर्विलांस टीम ने कड़ी मेहनत के बाद मोबाइल फोन किये बरामद । पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा गुम हुये मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निरंतर अभियान चलाया गया। जिसके परिणामस्वरुप दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश एवं उत्तर-प्रदेश के अन्य जनपदों से 51 एन्ड्राइड मोबाइल फोन कीमत करीब 11,00,000 रुपये को कठिन परिश्रम कर बरामद किया गया है। गुम हुये मोबाइल फोनों को पाकर फोन स्वामियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कासगंज पुलिस का आभार व्यक्त किया है। फोन पाये व्यक्तियों ने कासगंज पुलिस के उक्त कार्य की सराहना की है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो