उर्वरक एवं कीटनाशकों के सात नमूने लिए, नोटिस किए जारी छापे के दौरान जाँच करते हुए सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी

Jan 12, 2025 - 13:56
 0  10
उर्वरक एवं कीटनाशकों के सात नमूने लिए, नोटिस किए जारी  छापे के दौरान जाँच करते हुए सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी
उर्वरक एवं कीटनाशकों के सात नमूने लिए, नोटिस किए जारी  छापे के दौरान जाँच करते हुए सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी
Follow:

उर्वरक एवं कीटनाशकों के सात नमूने लिए, नोटिस किए जारी

 छापे के दौरान जाँच करते हुए सुमित कुमार चौहान जिला कृषि अधिकारी

 फिरोजाबाद। जिले में कीटनाशक दवा विक्रेताओं की दुकानों पर सघन छापेमारी की गई। जिले में 42 दुकानों की जांच करने के साथ सात नमूने लेकर उनको जांच के लिए भेजा है। वहीं अभिलेख अधूरे पाए जाने पर तीन दुकानदारों को कारण बताओ' नोटिस जारी किया है।

दुकानदारों को साफ हिदायत की किसानों को सही गुणवत्ता वाले ही कीटनाशक दवा की बिक्री की जाए। किसानों को रबी की फसल में प्रयोग होने वाले सही कीटनाशक दवा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से शासन के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर डीएम रमेश रंजन ने जिले के उर्वरक निरीक्षकों की ओर से सघन जांच की गई।

टूंडला तहसील क्षेत्र मे जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार, जसराना तहसील में जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान, शिकोहाबाद में अपर जिला कृषि अधिकारी विष्णु शंकर एवं पंकज कुमार को तहसील फिरोजाबाद एवं बृजेश कुमार ने सिरसागंज तहसील क्षेत्र में जांच की। इस दौरान टीमों ने 42 दुकानों पर जांच की।

जांच के दौरान सात दुकानों से उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के नमूने लेकर उनको जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजने का निर्णय लिया। इसके साथ ही राधे किसान बाजार एका, आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र मुस्तफा बाद, एसएस ट्रेडर्स शिकोहाबाद के अभिलेख अधूरे पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।