CRPF के जवानों से भरी बख्तरबंद गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ाया 9 जवान शहीद
CRPF के जवानों से भरी बख्तरबंद गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ाया 9 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक नक्सली हमले (Bijapur Naxal Attack) में अर्धसैनिक बलों से भरे गाड़ी को उड़ा दिया गया. सोमवार (6 जनवरी) को CRPF के जवानों से भरी बख्तरबंद गाड़ी जा रही थी जिसे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट से उड़ा दिया। बताया जा रहा है कि इस हमले में 9 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ड्राइवर की भी मौत हो गई।
वहीं एक जवान घायल था लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं प्रशासन में अफरा तफरी मच गई है. वहीं अभी घायलों की पुष्टि नहीं हुई है। इस हमले के बारे में बताया ज रहा है कि IED ब्लास्ट से जवानों के चिथड़े उड़ गए. बताया जा रहा है कि जवान संयुक्त ऑपरेशन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में दोपहर 2.15 बजे कुटरू थाना अंतर्गत अम्बेली गांव के पास नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ियों को उड़ा दिया गया. धमाका इतना बड़ा था कि गाड़ी समेत जवानों के चिथड़े उड़ गए।
नक्सलियों की हमले के बाद वहां तुरंत स्थानीय प्रशासन और सीआरपीएफ के जवान पहुंचे. इसके हाथ जवानों की लाशों को इकट्ठा किया गया. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले ही गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के करीब 300 जवान भी शामिल हुए थे। बीजापुर में नक्सली हमले में 8 जवानों और ड्राइवर की मौत पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि बीजापुर की घटना नक्सलियों की कायराना हरकत है. यह नक्सलियों की ओर से हताशा में किया गया हमला है।