डीम ने रेन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, बांटे कम्बल
*डीम ने रेन बसेरे का किया औचक निरीक्षण, बांटे कम्बल* फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा शिकोहाबाद के रोडवेज बस स्टैंड पर रेन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान उनके द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को 20 कंबल वितरित किए गए । डीएम को अलाव जलता हुआ मिला रेन बसेरों की स्थिति भी ठीक पाई।
गई डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्दी के अधिक होने के कारण गरीब और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए जाएं रेन बसेरों में हीटर रूम, रजाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए जगह-जगह चौराहे पर अलाव जलाए जाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस दौरान पर जिलाधिकारी विशु राजा, उप जिलाधिकारी अंकित वर्मा , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुरेंद्र प्रताप कुमार आदि उपस्थित रहे।