Kasganj news 20 हजार का इनामिया 01 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

Aug 30, 2023 - 05:59
Aug 30, 2023 - 08:18
 0  75
Kasganj news 20 हजार का  इनामिया 01 शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।
Follow:

 पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 20 हजार रुपये का इनामिया 01 शातिर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 अवैध तंमचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर,570/-रुपये नगद व चोरी की 01 बजाज मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद ।

 *कार्यवाही -* 

पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि में क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त लोकेन्द्र यादव पुत्र सिवराम निवासी ग्राम उदई थाना हसायन जनपद हाथरस को पुलिस मुठभेड में गणेशपुर नहर की पटरी से समय करीब 11:20 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । जोकि पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तंमचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस 315 बोर, 570/-रुपये नगद व चोरी की 01 बजाज मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की गई । *घटनाक्रम-* दिनांक 29/30.08.2023 की रात्रि में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गंजडुण्डवारा क्षेत्र में सिढ़पुरा की तरफ से 01 बदमाश मो0सा0 पर आ रहा है । इसी सूचना पर थाना गंजडुण्डवारा पुलिस द्वारा गणेशपुर नहर पुलिया पर चैकिंग शुरु की गई । कुछ समय बाद सिढ़पुरा की तरफ से 01 मो0सा0 आती हुई दिखाई दी । जिसको चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार चालक तेज गति से नहर के किनारे पटियाली रोड़ की तरफ भागने लगा । पुलिस पार्टी द्वारा उसका पीछा करने पर कुछ दूरी पर उसकी मो0सा0 फिसल गई और उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी । पुलिस पार्टी द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी तो फायरिंग में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह वहीं गिर गया । पुलिस पार्टी द्वारा सिखलाये हुए तरीके से घायल बदमाश के पास जाकर देखा तो उसकी पहचान लोकेन्द्र यादव पुत्र सिवराम निवासी ग्राम उदई थाना हसायन जनपद हाथरस के रुप में हुई । पुलिस कर्मियों द्वारा घायल बदमाश को नियमानुसार हिरासत में लेकर सरकारी गाड़ी से इलाज हेतु जिला अस्पताल कासगंज भिजवाया गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। *नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त थाना गंजडुण्डवारा पर 20 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है ।

 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -

लोकेन्द्र यादव पुत्र सिवराम निवासी ग्राम उदई थाना हसायन जनपद हाथरस, हाल निवासी मौहल्ला बुन्दू खां गढ़ी स्टेशन के सामने जगदम्बा होटल के पीछे कस्बा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस *गिरफ्तार अभियुक्त लोकेन्द्र यादव का आपराधिक इतिहास-* 1. मु0अ0सं0 752/2018 धारा 457/382/411भादवि थाना कायमगंज जनपद फतेहगढ़ 2. मु0अ0सं0 218/2019 धारा 392 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज 3. मु0अ0सं0 52/2020 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना पटियाली जनपद कासगंज 4. मु0अ0सं0 334/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना हरीपर्वत जनपद आगरा 5. मु0अ0सं0 335/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना हरीपर्वत जनपद आगरा 6. मु0अ0सं0 94/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज 7. मु0अ0सं0 182/2023 धारा 395/397/412 भादवि थाना पटियाली जनपद कासगंज

बरामदगी का विवरण –

• 01 अवैध तमंचा 315 बोर

• 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर 

• 03 खोखा कारतूस 315 बोर (01 खोखा कारतूस तमंचे की नाल में फसा हुआ)

 • चोरी की 01 बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट

• 570/- रु0 नगद *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* 

• प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

 • उ0नि0  विक्रम सिंह थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

• है0का0 432 अवन कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

 • का0 981 अजय तालियान थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

• का0 1050 श्रवण कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज । 

है0का0 चालक प्रदीप कुमार थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो