अफसर की बीबी 18 सालों में 25 बार भागी, मामला SSP के पास पहुंचा
अफसर की बीबी 18 सालों में 25 बार भागी, मामला SSP के पास पहुंचा
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शिकायत पुलिस कप्तान से की है। पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।
उसने शिकायत में कहा है कि उनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं और पत्नी इन सालों में वह 25 बार घर से भाग चुकी है। पति ने कहा कि वह कभी भी कहीं भी चली जाती है और मैं उसे ढूंढता रहता हूं। कई बार पुलिस उसे ढूंढकर वापस भी ला चुकी है। इतना ही नहीं उसने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज कराया है। मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया कि वह टैक्सी चलाता है। वर्ष 2006 में उसकी शादी रूबी खान से हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 साल, 11 और 17 साल है। तीनों बच्चे उसके साथ रहते हैं।
अफसर ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद ही रूबी घर से बाहर जाने लगी थी। वह छोटी-छोटी बातों पर घर से निकल जाती है। पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी 2019 में भी घर छोड़कर चली गई थी, तब पुलिस की मदद से उसे राजस्थान से बरामद किया गया था। इसके बाद वह अपनी बेटी के साथ नोएडा चली गई थी। वर्ष 2023 में बेटी ने उसे फोन करके बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है। जिसके बाद वह बेटी को नोएडा से घर ले आया। इतना ही नहीं पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस भी दर्ज करा दिया है। जबकि उसका घर, गाड़ी सब कुछ उसकी पत्नी के नाम पर है। अफसर अली ने बताया कि उसकी पत्नी की सोच को समझना मुश्किल है। उसके बार-बार घर से भाग जाने से वह पूरी तरह बर्बाद हो गया है। उसे इधर-उधर तलाशने में वह बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पा रहा है। उसने बताया कि उसकी सास भी अपने पति से अलग रहती है, पत्नी की बहन ने आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
एक भाई ने छह शादियां की हैं और दूसरे भाई की मानसिक हालत इतनी खराब है कि वह सड़कों पर घूमता रहता है। अब मेरी पत्नी और उसके पूरे परिवार को समझा पाना मेरे बस से बाहर है। इसलिए उसके खिलाफ दर्ज कराई गई दहेज प्रथा की झूठी रिपोर्ट के मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उसकी जान बचाई जाए। पीड़ित ने कहा कि अब इन सब बातों को बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है में पागल हो जाऊंगा।