Etah News : भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप मनाया गया
एटा । शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के द्वारा दिये गए गए निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक रोताश कुमार ने बताया कि आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 को भारत रत्न स्व. चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रूप में जनेश्वर मिश्र हाल, जिला पंचायत परिसर में मनाया गया,जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय मिलेट्स महोत्सव विराट किसान मेला का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा. भूपेन्द्र सिंह अध्यक्ष उ.प्र. को-ओपरेटिव समिति एवं मा. संदीप जैन जी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया कर्यक्रम की अध्यक्षता मा. संदीप जैन जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा की गयी । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कृषक भाई केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें, कृषि विभाग में संचालित कृषक कल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा. भूपेन्द्र सिंह ने उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए विभाग में संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का आग्रह किया इसके साथ ही कृषकों द्वारा नैनों डी.ए.पी. व नैनों यूरिया का प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया ।
उप कृषि निदेशक रोताश कुमार ने कृषकों को संबोधित करते हुए स्व. चौधरी चरण सिंह के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसान भाई कृषि में नवीनतम तकनीकी का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही मेले में उपस्थित समस्त अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया ।
जिला कृषि अधिकारी डा. मनवीर सिंह ने संबोधित करते हुए विभाग की समस्त योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए आह्वाहन किया गया कि कृषक भाई नैनो यूरिया एवं नैनो डी.ए.पी. का अत्यधिक प्रयोग करें। कृषक मेले में विभागीय तथा अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई गयी । मेले में कृषि, उद्यान, मत्स्य एवं पशुपालन में उन्नत योगदान करने वाले कृषकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रसस्ती पत्र एवं साल उढ़ाकर सम्मनित किया गया | साथ ही दो कस्टम हायरिंग सेंटर के लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसमें इनको विभाग द्वारा अनुमन्य 24 लाख का अनुदान उपलब्ध कराया गया है। उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सत्यप्रकाश, जिला उद्यान अधिकारी डा सुनील कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी आर. के. श्रीवास्तव, यू.पी.डास्प के समन्वयक डा. आदित्य, पशुपालन विभाग के डा.ठाकुर दास के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं भारी संख्या में कृषक भाइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।