Firozabad News.मिलेट्स रोड शो को उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Dec 22, 2024 - 19:32
 0  5
Firozabad News.मिलेट्स रोड शो को उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Firozabad News.मिलेट्स रोड शो को उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Follow:

मिलेट्स रोड शो को उप कृषि निदेशक सत्येंद्र प्रताप सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 फ़िरोज़ाबाद। मिलेट्स रोड शो में आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ किसानों एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों ने मिलेट्स जागरूकता रथ के साथ बाइक रैली एवं पैदल मार्च निकालकर पुलिस लाइंस से आशाबाद, जैन मंदिर होते हुए बाईपास से आकर विकास भवन में समाप्त किया।

 उप कृषि निदेशक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री अन्न भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का अभिन्न हिस्सा रहा है जिसे आज की आधुनिक जीवन शैली में शामिल करने के लिए मिलेट्स मेला, मिलेट्स रेसिपी विकास कार्यक्रम एवं मिलेट्स जागरूकता हेतु रोड शो का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों में गेहूं एवं चावल से अधिक फाइबर, विटामिन बी 12, आयरन, जिंक एवं कैल्शियम होते हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है।

 जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान ने इस मौके पर किसानों को विभागीय योजनाओं के साथ फसल बीमा योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री अभियान की जानकारी प्रदान की।

 कार्यक्रम में भूमि संरक्षण अधिकारी शैलेंद्र कुमार, वरिष्ठ तकनीकी सहायक तनुश्री पांडे, बृजेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रमन देव शर्मा, राजेश यादव, सर्वेश कुमार सिंह, एनएफएसएम योजना सलाहकार राकेश कुमार एवं अखिलेश चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसानों एवं महिलाओं के द्वारा भाग लिया गया।