Etah News : जिला प्रशासन द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘प्रशासन गॉव की ओर‘ मनायेगा सप्ताह

Etah News : जिला प्रशासन द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘प्रशासन गॉव की ओर‘ मनायेगा सप्ताह

Dec 18, 2024 - 19:24
 0  8
Etah News : जिला प्रशासन द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर ‘प्रशासन गॉव की ओर‘ मनायेगा सप्ताह

जिला प्रशासन द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर ‘प्रशासन गॉव की ओर‘ सप्ताह के अर्न्तगत मनाया जायेगा सुशासन सप्ताह।

 एटा । शासन की मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अवधेश कुमार बाजपेई ने बताया है जिला प्रशासन द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर *‘प्रशासन गॉव की ओर‘* सुशासन सप्ताह के अर्न्तगत समस्त तहसीलों, विकास खंडों,नगर पालिका, नगर पंचायत एवं समस्त जिला स्तरीय कार्यालयो में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहां पर सुशासन सप्ताह के बैनर तले जहां पर सभी शिकायती पत्रों का चाहे वह किसी भी माध्यम से प्राप्त हुए हो उनका गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाएगा।

 समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत विशेष कैंपों का आयोजन कर कृषि, समाज कल्याण, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, प्रोबेशन आदि विभागों की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी परक योजनाओं के आवेदकों का आवेदन सुगमता पूर्वक पूर्ण कराए जाएंगे, विकासखंडों एवं ग्राम सचिवालय में विशेष शिविरों का आयोजन कर शिकायतों का गुणवत्ता परक निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं उनका स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।