Farrukhabad News : व्यापारी की लूट के मामले में दो लुटेरों को नगदी तमंचा व बाइकों सहित गिरफ्तार
Farrukhabad News : व्यापारी की लूट के मामले में दो लुटेरों को नगदी तमंचा व बाइकों सहित गिरफ्तार
कंपिल थाना पुलिस ने व्यापारी की लूट के मामले में दो लुटेरों को नगदी तमंचा व बाइकों सहित किया गिरफ्तार l साथियों की तलाश जारी
फर्रुखाबाद। कंपिल थाना पुलिस ने व्यापारी की लूट के मामले में दो लुटेरों को नगदी तमंचा व बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जनपद एटा थाना राजा का रामपुर के ग्राम अंगदपुर निवासी गीतम शाक्य पुत्र अवधेश एवं जनपद कासगंज थाना पटियाली के ग्राम नगला मोहन निवासी हरवेद सिंह यादव पुत्र प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया। जिनके पास लूट में प्रयोग की गई दो मोटरसाइकिले, 9500 रुपए व दो तमंचे चार कारतूस बरामद किए गए। जिनको पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। पुलिस दीक्षा के आलोक प्रियदर्शी ने मीडिया को बताया कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों पुलिस को बताया कि हम लोग बेरोजगार है। अपना खर्च चलाने के लिए लोगों के साथ लूटपाट करते है।
12 दिसम्बर की शाम को हम दोनों व हमारे दो साथी सन्दीप शाक्य पुत्र नेम सिंह शाक्य निवासी अंगदपुर व सुमित पुत्र किशनपाल यादव निवासी पहलादपुर थाना जैथरा जनपद एटा ने राइडर मोटर साइकिल UP 16 EJ 1027 से व्यापारी का पीछा किया था। हम लोगों ने पीछा करके पप्पू यादव की मार्केट के आगे एक व्यक्ति की मोटर साइकिल को धक्का मारकर गिराया था। तमंचों को दिखाकर डराकर मारपीट करके पैसे, मोटर साइकिल, बैग लूटा था। पैसा हम चारों ने आपस में बाँट लिया था हम दोनों को 6700- 6700 रूपये व सन्दीप व सुमित ने 6800-6800 रूपये लिये थे। मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स अभी हमारे पास है। तथा बैग सन्दीप व सुमित ले गये थे। कुछ रुपए हमने अपनी मौज मस्ती में खर्च किये है। जो पैसे हम लोगो के पास है उसी लूट के बच गये थे।
हम लोगों को पता चला था कि थाना कंम्पिल पर मुकदमा लिख गया है पुलिस हम लोगों को तलाश कर रही है इसलिए कही जाने के लिए हम यहा बैठे थे। मालूम हो कि थाना राजा का रामपुर के ग्राम गढ़िया जगन्नाथ निवासी हितेन्द्र सिंह 12 दिसम्बर को मोटर साइकिल सवार 4 व्यक्ति द्वारा चलती मोटरसाइकिल में लात मारकर गिराया गया था। साथ गाली गलौज व मारपीट कर तमंचा दिखाकर 27 हजार रुपये, मोटरसाइकिल UP 82 AJ 3409, आधार कार्ड, पैनकार्ड, डीएल व दुकान, मकान की चाबियां लूट ले गए थे।