SSP Etah निधौली कलां पुलिस ने 22 पौआ सहित किया गिरफ्तार

Dec 15, 2024 - 13:03
 0  4
SSP Etah निधौली कलां पुलिस ने 22 पौआ सहित किया गिरफ्तार
Follow:

एटा । थाना निधौली कलां पुलिस को मिली सफलता, निधौली कलां पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 22 पाउच अवैध देशी शराब सहित किया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर नितीश गर्ग के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना निधौली कलां पुलिस द्वारा महेंद्र पाल पुत्र नारायण सिंह निवासी मोहल्ला गगनपुरी कस्बा व थाना निधौली कलां जनपद एटा को 22 पाउच अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

 गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0स0: 257/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – 1.महेंद्र पाल पुत्र नारायण सिंह निवासी मोहल्ला गगनपुरी कस्बा व थाना निधौली कलां जनपद एटा।