Etah News : एटा कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, बने अधबने शस्त्र बरामद 2 गिरफ्तार
Etah News : एटा कोतवाली देहात पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, बने अधबने शस्त्र बरामद 2 गिरफ्तार
एटा । थाना कोतवाली देहात पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भण्डा-फोड़, दो अभियुक्त अवैध असलहा व कारतूस तथा दो शातिर अभियुक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए गिरफ्तार, मौके से 08 (बने-अधबने) देशी तमंचे, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।
घटना तथा गिरफ्तारी का विवरण – दिनाँक 10.12.2024 को समय करीब 21.45 बजे चैकिंग के दौरान घिलौआ रोड के पास से अभियुक्त 1. विश्वराज पुत्र रवेन्द्र कुमार निवासी मौहकमपुर थाना जैथरा जनपद एटा 2.मोहित कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी महुअट मिलावली थाना कोतवाली देहात जनपद एटा को 02 अवैध तमंचे व 04 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा उपरोक्त अभियुक्तों की निशानदेही पर दिनाँक 10.12.2024 को समय करीब 22.50 बजे कासिमपुर से आगे रेलवे अण्डरपास के पास बने घेर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करते हुए अभियुक्तगण
- अमित पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 2. विवेक पुत्र त्रिलोकपाल सिंह निवासी अम्बेडकर नगर रोडवेज वर्कशॉप के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद एटा को 08 (बने-अधबने) देशी तमंचे 315 बोर व 12 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ काला पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात, एटा पर मु0अ0सं0 462/2024 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किया जा रहा है।
- महत्वपूर्ण तथ्य – 1. अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। 2. अभियुक्तगण पुराने खराब तमंचे सही करने का कार्य भी करते हैं। 3. अभियुक्तगण तमंचे बनाकर एटा तथा आसपास के जनपदों में बेचते हैं और तमंचे बेचकर अपने शौक मौज पूरा करते हैं। *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता – 1. विश्वराज पुत्र रवेन्द्र कुमार निवासी मौहकमपुर थाना जैथरा जनपद एटा 2. मोहित कुमार पुत्र जयप्रकाश निवासी महुअट मिलावली थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 3. अमित पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 4. विवेक पुत्र त्रिलोकपाल सिंह निवासी अम्बेडकर नगर रोडवेज वर्कशॉप के पीछे थाना कोतवाली नगर जनपद एटा
- फरार अभियुक्त का नाम व पता - 1. नरेन्द्र उर्फ काला पुत्र महाराज सिंह निवासी पृथ्वीराजपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 1. अभियुक्त विश्वराज का आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0 863/2023 धारा 399/402/420 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा 2. अभियुक्त विवेक का आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0 383/2018 धारा 307/393 भादवि थाना कोतवाली नगर एटा 2. मु0अ0सं0 112/2022 धारा 13जी एक्ट थाना कोतवाली नगर एटा 3. अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ काला का आपराधिक इतिहास* 1. मु0अ0सं0 590/2007 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा 2. मु0अ0सं0 503/2008 धारा 413/401 भादवि थाना कोतवाली देहात एटा 3. मु0अ0सं0 586/2008 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली देहात एटा *बरामदगी – 1. 06 अवैध देशी तमंचे (315 बोर व 12 बोर) 2. 04 अवैध देशी अधबने तमंचे 3. 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 4. भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण