Roadways Bus fare: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया हुआ सस्ता
Roadways Bus fare: उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का किराया हुआ सस्ता
Roadways Bus fare: उत्तर प्रदेशवासियों को रोडवेज की ओर से बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। हर दिन किसी न किसी काम से लोगों को बसों से यात्रा करने की जरूरत तो पड़ ही जाती है। लेकिन महंगी यात्रा के कारण लोगों की कमाई का बड़ा हिस्सा तो इसके किराए में ही निकल जाता है।
लेकिन अब ऐसा नही होने वाला है। यूपी में हाल ही में बसों के किराए (Bus fare in UP) में रियायत करने का फैसला लिया गया है। कहने तात्पर्य यह है कि अब यूपी में सफर करना बेहद सस्ता पड़ने वाला है। उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आपको आने वाले समय में खुशखबरी सुना सकता है। दरअसल, आने वाले दिनों में आप साधारण किराए में एसी बस में सफर करेंगे। हाल ही में परिवहन निगम प्रबंधन फ्लेक्सी किराया लागू करने की योजना बना रहा है। इसका मतलब है कि आप एयरकंडीशनर में बैठेंगे और किराया (AC bus fare in UP) चुकाना होगा। इसके लिए बस यात्रियों को अपना टिकट 15 दिन पहले बुक करना होगा।
बस के किराए में 20 से 25 फीसद तक की छूट मिल सकती है। अगर आपको ध्यान हो तो अभी कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश परिवहन (Uttar Pradesh Transport) ने रोडवेज बसों का किराया 25 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ा दिया था। अब इससे हुआ ये कि रोडवेज बसों में सफर करने वाले पैसेंजरों की संख्या कम हो गई थी। इसी घाटे को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग अब नई तैयारी कर रहा है। हाल ही में यूपी के परिवहन विभाग (UP Transport Department) से मिली जानकारी के मुताबिक 15 दिसंबर से फरवरी 2025 के महीने के लास्ट तक एसी बसों के किराए में 10 से 15 फीसद अतिरिक्त छूट का भी प्लान है। इस छूट का फायदा उठाने के लिए यात्रियों को 15 दिन पहले टिकट बुक करनी होगी। इसमें आपको 20 फीसदी छूट मिल सकती है।
इसके अतिरिक्त दिसंबर से फरवरी तक लगभग ढाई महीने के लिए 10 से 15 फीसदी अतिरिक्त छूट का भी लाभ मिलेगा। कह सकते हैं कि यात्रियों को किराए में 30 से 35 परसेंट तक की छूट मिल (UP BUS fare) जाएगी। यूपी से सामने आ रहे अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रबंधन फ्लेक्सी किराया लागू (Road Transport Corporation Management flexi fare) करने की योजना बना रहा है। इसके तहत जो यात्री अपनी सफर की तारीख से 15 दिन पहले एसी बस का टिकट बुक कराएंगे तो उन्हें किराए में पूरे 20% तक छूट का सीधा लाभ मिल सकता है। परिवहन निगम के सूत्रों के मुताबिक फ्लेक्सी किराए में 15 दिन पहले टिकट बुक कराने पर लगभग 20 से 23 फीसद तक की किराए में छूट देने की योजना बनाई जा रही है, बस इस पर मुहर लगना बाकी है।
चूंकि अभी तक कितनी छूट मिलेगी यह तय नहीं है लेकिन फिर भी इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि फ्लेक्सी किराया का विकल्प (Flexi fare option) यात्रियों को दिया जाए, जिससे एसी बसों में सफर के लिए हर लोग आकर्षित हों। बता दें कि अभी तक एसी बसें घाटे का सौदा साबित होते रहे हैं। इस योजना के चालू होने से लोग सफर का मजा लेंगे और परिवहन निगम को फायदा होगा। विभाग का उद्देश्य है कि बसें डिपो या स्टेशन पर खड़ी न रहकर रोड पर संचालित हों और यात्रियों को राहत दें। अगर पिछले साल के किराए में छूट (Bus fare discount) की बात की जाए तो पिछले साल सर्दी के मौसम में भी परिवहन निगम (UP transport corporation) ने एसी बसों से सफर करने पर यात्रियों को किराए में 10 फीसद तक की छूट दी थी। इस बार भी पिछली बार की तरह ही किराए में छूट दिए जाने की तैयारी हो गई है। 15 दिसंबर से परिवहन निगम यह प्लान लागू कर सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार एसी बसों के किराए में 15% तक की छूट यात्रियों को दी जा सकती है। 28 फरवरी तक यह छूट जारी रहेगी। इससे लंबी दूरी की एसी बसों से सफर (BUS TRAVELING) करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिला था। लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से आनंद विहार का साधारण बस का किराया (Bus fare in Lucknow) लगभग 866 रुपये, पिंक एक्सप्रेस बस का किराया 1254 रुपये, एसी जनरथ 2/2 बस का किराया 1254 रुपये, एसी जनरथ 2/3 का किराया 1086 रुपये है। अगर कुल बसों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में कुल साढ़े 1200 बसे (Buses in UP State Road Transport Corporation) हैं। इनमें से करीब 1000 एसी बसें हैं। इन बसों से हर रोज 10 से 12 हजार यात्री सफर करते हैं। सर्दी के मौसम में यात्रियों की संख्या कम हो जाती है जिससे कई बार एसी बसों को कैंसिल भी करना पड़ जाता है। लखनऊ से दिल्ली, नोएडा, गोरखपुर, बनारस, बरेली, आगरा, मेरठ और प्रयागराज के लिए सबसे ज्यादा एसी बसें चलती हैं। लखनऊ से इन शहरों के लिए यात्री ज्यादा सफर करते हैं।