Etah जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को 14800 रुपए सहित गिरफ्तार

Dec 6, 2024 - 19:23
 0  25
Etah जुआ खेलते हुए  6 जुआरियों को 14800 रुपए सहित गिरफ्तार
Follow:

एटा– थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता,थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 06 जुआरियों को 14800 रुपए तथा ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक  राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ एवं सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा 06 जुआरियों को 14800 रुपए तथा 52 ताश के पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 459/24 धारा 13 G ACT (जुआ) अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता – 1. रंजीत सिह उर्फ रानू पुत्र राघवेन्द्र सिह पुढीर निवासी जिरसमी थाना को0 देहात जनपद एटा 2. दिनेश कुमार पुत्र बाबूराम निवासी असरौली थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 3. नेपाल सिंह पुत्र चतुरी सिंह निवासी नगला धनश्याम थाना कोतवाली देहात जनपद एटा 4. दीपक यादव पुत्र अवधेश कुमार निवासी रेवाडी मौहल्ला थाना को0 नगर जनपद एटा 5. जुनैद पुत्र अनवार निवासी रेवाडी मौहल्ला थाना को0 नगर जनपद एटा 6. दिनेश कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी जिरसमी थाना को0 देहात