अध्यापक शिक्षिका को लेकर स्कूल से हुआ फरार
अध्यापक शिक्षिका को लेकर स्कूल से हुआ फरार
मुजफ्फरपुर। रोज़ एक ही मोटरसाइकिल पर स्कूल आते थे एक शिक्षक और एक शिक्षिका। मोटरसाइकिल पर साथ सफर करते-करते दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके बाद दोनों ने जो कदम उठाया, उसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। दोनो में इतना गहरा प्रेम सम्बंध हो गए कि वे 30 नवंबर से दोनों ही लापता हो गए।
जानकारी करने के बाद में पता चला कि शिक्षक और शिक्षिका साथ में फरार हो गए हैं। यह अनोखी घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र की है। घटना लक्ष्मीपुर के एक प्राथमिक स्कूल की है, जहां ये दोनों शिक्षक और शिक्षिका काम करते थे। कुछ समय पहले ही शिक्षिका ने सरकारी परीक्षा पास करने के बाद इस स्कूल में नौकरी शुरू की थी। शिक्षक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है, जिनसे इस शिक्षिका की नज़दीकियां बढ़ी।
स्कूल में जॉइन करने के बाद ही शिक्षिका की राहुल से मुलाकात हुई। दोनों का घर और स्कूल एक ही रूट पर होने के कारण शिक्षिका ने राहुल की मोटरसाइकिल पर स्कूल जाना शुरू कर दिया। इसके बाद 30 नवंबर को दोनों साथ में फरार हो गए। इस घटना के बाद शिक्षिका की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल नाम का यह शिक्षक उनकी बेटी को अगवा करके ले गया है। मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों शिक्षक शिक्षिका की तलाश शुरू कर दी है।