दूल्हे पर ढाई करोड़ लुटाये गए, 11 लाख जूता चुराई और काजी भी हुआ मालामाल

दूल्हे पर ढाई करोड़ लुटाये गए, 11 लाख जूता चुराई और काजी भी हुआ मालामाल

Dec 2, 2024 - 21:06
 0  454
दूल्हे पर ढाई करोड़ लुटाये गए, 11 लाख जूता चुराई और काजी भी हुआ मालामाल
Follow:

Meerut Nikah Viral Video: मेरठ में एक शाही निकाह का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी आंखे फटी रह गईं। निकाह पैसों की इतनी बारिश ऐसी बारिश कि अच्छे-अच्छे शेख भी शरमा जाएं।

दूल्हे से लेकर जूता चुराई तक की रस्मों पर लाखों-करोड़ों रुपये उड़ाए गए वो कैश। जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी मालामाल कर दिया गया. ऐसा लगा कि यहां शादी नहीं बल्कि ऊपर वाले ने पैसों का छप्पड़ फाड़ दिया हो। वायरल वीडियो मेरठ का बताया जा रहा है. ये शाही शादी मेरठ बाईपास रोड पर स्थित एक महंगे रिसोर्ट में आयोजित की गई थी. बारात गाजियाबाद से मेरठ पहुंची थी, दुल्हन के घरवालों की तरफ से बड़े-बड़े सूटकेसों में भरकर पैसा लाया गया था वो भी सारा कैश. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि निकाह की रस्में की जा रही है, जिसमें दूल्हे पर 2.56 करोड़ रुपयों की बारिश की गई।

दूल्हे को इतना पैसा दिया गया तो दूसरी रस्मों पर कई रईसी नहीं थी, जूता चोरी से लेकर निकाह पढ़ाई तक और मस्जिद में दान दिए जाने के लिए लाखों रुपये लुटाए गए. इस निकाह में जूता चुराई की रस्म में 11 लाख रुपये दिए गए तो जिस काजी ने निकाह पढ़वाया उसे भी जमकर धनवर्षा हुई. काजी को निकाह पढ़ाने के लिए 11 लाख रुपये दिए गए और आठ लाख रुपये मस्जिद को दान किए गए। वायरल वीडियो में निकाह की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है, जिसमें एक शख्स कहता है कि दूल्हे के लिए 2.56 करोड़ रुपये हैं। इसमें 75 लाख रुपये गाड़ी के लिए हैं. जिसके बाद आठ लाख रुपये मस्जिद के नाम पर दान दिए जाते हैं, ग्यारह लाख रुपये निकाह पढ़ाने वाले के लिए और 11 लाख रुपये जूते चुराई के दिए जाते हैं।

 सारा पैसा कैश में दिया जाता है। जिस वक्त ये पैसा दिया जा रहा होता है उस वक्त कई लोग इसका वीडियो बनाते दिखाई देते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग शादी में इतना पैसा देखकर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं. इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है, कुछ लोग इसे शादी पर दिखावटी खर्चा बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इतने कैश को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं।