एटा पुलिस ने पकड़े 7 वारंटियों में एक भाजपा का नेता भी
एटा । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में वारन्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.08.23 को विभिन्न थाना क्षेत्रों से 07 एनबीडब्ल्यू वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जिनमे से एक भाजपा का नेता भी है जो वर्तमान में अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष है। पकड़कर थाना स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का नाम पताः- थाना कोतवाली नगर- 1. भाजपा नेता शिवरतन दिवाकर पुत्र राजेंद्र सिंह मौहल्ला निवासी श्यामनगर थाना कोतवाली नगर एटा।
2. अनूप पुत्र चरन सिंह निवासी मौहल्ला रेवाड़ी थाना कोतवाली नगर एटा।
3. अशीष पुत्र सुरेंद्र निवासी दिनेश नगर थाना कोतवाली नगर एटा।
थाना बागवाला- 1. रनवीर पुत्र अजुद्दी निवासी पलरा थाना बागवाला एटा। 2. बलवीर पुत्र रामनिवास निवासी रामनगर थाना बागवाला एटा।
थाना कोतवाली देहात- 1. महेश पुत्र करण सिंह निवासी गदनपुर थाना कोतवाली देहात एटा। थाना सकरौली- 1. कृपाल सिंह उर्फ बीनू पुत्र लायक सिंह निवासी शाहनगर टिमरुआ थाना सकरौली जनपद एटा।





