सोरों पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में वांछित 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
थाना सोरों पुलिस द्वारा मारपीट के अभियोग में वांछित 04 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना सोरों पुलिस द्वारा दिनांक 30.11.2024 को मारपीट करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 558/24 धारा 191(2), 118(2), 115(2) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1. रामेश्वर पुत्र तेज सिंह 2. कोडी पुत्र परसादी 3. चोखे पुत्र शिव सिंह 4. वीरेन्द्र सिंह पुत्र तेज सिंह निवासीगण नगला क्रिश्यिन थाना सोरों जनपद कासगंज को नगला क्रिश्यन से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।