नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का एफ. एस. यूनिवर्सिटी में हुआ आयोजन।

Nov 28, 2024 - 15:21
Nov 28, 2024 - 20:10
 0  20
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का एफ. एस. यूनिवर्सिटी में हुआ आयोजन।
नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का एफ. एस. यूनिवर्सिटी में हुआ आयोजन।
Follow:

नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का एफ. एस. यूनिवर्सिटी में हुआ आयोजन।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में महिलाओं / बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु “मिशन शक्ति” फेज-05 के विशेष अभियान क्रम में दिनांक 27-11-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद के एफ. एस. विश्वावद्यालय शिकोहाबाद के प्रेक्षागृह में ऑपरेशन नशा मुक्ति के प्रति जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान कुलाधिपति डॉ. दिलीप यादव प्रतिकुलाधिपति डॉ. चोगेश यादव, डॉ राहुल यादव, डॉ नितिन चादव,डॉ. मनोज यादव, कुलपति डॉ. संजीव भारद्वाज तथा महानिदेशक डॉ.अभिनंद श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एस.पी. ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, एस. पी. सिटी रवि शंकर प्रसाद एवं आये हुये अतिथियों का स्वागत किया।

इसके बाद अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद विद्यार्थियों के द्वारा नाटक का मंचन किया गया तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया।

 इस दौरान विद्यार्थियों को जागरुक किया गया कि खुद को एवं अपने आस पास के लोगों को नशे से कैसे दूर रखना है। वहीं मिशन शक्ति अभियान व हेल्पलाइन नंबर 112, 1090, 1098, 102, 108, 181, 101 आदि के बारे में जानकारी दी गई व यातायात माह नियमों के बारे में दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर एस.पी. ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने विद्यार्थियों को बताया कि योग एवं ध्यान प्रत्येक को करना चाहिये जिससे कि हम अपनी इन्द्रियों को वश में कर सकते हैं।

 इस अवसर पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार, एसआई मोहित कुमार, एसआई महिला आरजू चौधरी, एसआई मधुबाला, उप निरीक्षक रजत तोमर के अलावा यूनिसेफ की टीम, विश्वविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।