दूल्हे की गले मे पड़ी नोटों की माला से रुपये तोड़कर भागा लड़का, शादी छोड़ पीछे भागा दुल्हा वायरल न्यूज

दूल्हे की गले मे पड़ी नोटों की माला से रुपये तोड़कर भागा लड़का, शादी छोड़ पीछे भागा दुल्हा वायरल न्यूज

Nov 25, 2024 - 10:05
 0  362
दूल्हे की गले मे पड़ी नोटों की माला से रुपये तोड़कर भागा लड़का,  शादी छोड़ पीछे भागा दुल्हा वायरल न्यूज
Follow:

शादियों का सीजन शुरू होते ही डीजे पर डांस करने के लिए मारपीट और दुल्हन तथा दूल्हे के घर प्रेमी प्रेमिका का पहुंचकर हंगामा किए जाने का मामला अक्सर सामने आता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से शादी के दौरान दूल्हे का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी।

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक दूल्हा मैजिक गाड़ी की ट्रॉली पकड़ कर लटक जाता है और फिर खिड़की से गेट के अंदर प्रवेश कर जाता है। अंदर केबिन में प्रवेश करने के बाद वह ड्राइवर से गाड़ी रूकवाता है फिर उसके बाद मैजिक चालक की पिटाई करता है। इस दौरान दूल्हे के साथ के अन्य लोग भी वहां पहुंच जाते हैं और मैजिक चालक की पिटाई करते हैं। हालांकि बाद में मैजिक चालक लोगों से माफी मांगने लगता है जिसके बाद लोगों से छोड़ देते हैं। पूरा मामला मेरठ जनपद के परतापुर बाईपास स्थित डूंगरावली गांव का है।

दरसल, डूंगरावली गांव के रहने वाले सुभाष के बेटे देव कुमार की बीते शनिवार को शादी थी। शनिवार को बारात विदा होते समय गांव के आखिरी छोर पर पहुंची थी। इसी दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी चालक दूल्हे के पास से गुजरता है और वह दूल्हे के गले में नोटों की माला देखकर उसपर झपट्टा मार देता है। इस दौरान दूल्हे के गले की माला तो वह नहीं पकड़ पता है लेकिन एक नोट उसके हाथ में चली जाती है। यह देख कर दूल्हे को गुस्सा आ जाता है और वह पिकअप चालक का पीछा कर लेता है। देखते ही देखते दूल्हा पिकअप की ट्राली से लटक जाता है और फिर स्टंट करते हुए खिड़की से केबिन में पहुंच जाता है। उसके बाद वह गाड़ी रूकवाता है और चालक की पिटाई करना शुरू कर देता है।

बताया जा रहा है की पिटाई करने के बाद दूल्हे और उसके दोस्तों ने उसे एक ढाबे पर बैठा लिया और पुलिस को बुलाने की बात चलने लगी। इस दौरान माला छीनने का आरोपी गिड़गिड़ाने लगा। बाद में सभ्रांत लोगों की मौजूदगी में वाहन चालक को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा दूल्हे की जमकर तारीफ की जा रही है। कई लोगों द्वारा कमेंट किया गया है कि मेरठ के दूल्हे से गलत पंगा लेना मैजिक चालक को भारी पड़ गया। फिलहाल इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग मजे ले रहे हैं।