इंडिया गठबंधन की सीधी लड़ाई भाजपा नहीं भाजपा सरकार से जीतेंगी शोभावती वर्मा - सै मेराजुद्दीन किछौछवी
इंडिया गठबंधन की सीधी लड़ाई भाजपा नहीं भाजपा सरकार से जीतेंगी शोभावती वर्मा - सै मेराजुद्दीन किछौछवी
कटेहरी। अम्बेडकर नगर,18 नवंबर. इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी और अम्बेडकर नगर के लोकप्रिय और यशस्वी सांसद श्री लालजी वर्मा की पत्नी श्रीमती शोभावती वर्मा के पक्ष में अंडरकरेंट चल रहा है और वह भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी. उप्र कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय के आवाहन पर जनपद के प्रमुख कांग्रेसजनों के साथ एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी ने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क के बाद कांग्रेसजनों से मुखातिब थे ।
उन्होंने कहा कि भाजपा के खस्ताहाल डबल इंजन को जनता ने म्यूजियम में खड़ा करने का मन बना लिया है और कटेहरी विधानसभा की देवतुल्य जनता ने कांग्रेस सपा गठबंधन को अपना आशीर्वाद दे दिया है क्योंकि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग जनता खुली आंखों से देख रही है और कह रही है कि इंडिया गठबंधन की लड़ाई भाजपा ही नहीं भाजपा सरकार से है जिसमें जनता कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा की विजय होगी. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी, उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी तथा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुखी लाल वर्मा के साथ कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के मिझौड़ा, विशुनपुर,सेनपुर,छितूनी,सबना में सघन जनसंपर्क कर इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा को एकजुट होकर भारी बहुमत से जिताने के लिए जनता का हाथ और साथ मांग जनविरोधी भाजपा सरकार को सबक सिखाने की अपील की वहीं पीसीसी सदस्य तथा उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी ने कहा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभावती वर्मा जी चालीस हजार से ज्यादा वोटों से जीतेंगी. सघन जनसंपर्क करते हुए समस्त कांग्रेसजन जिला पंचायत सदस्य पवन सिंह के यहां पहुंचकर उनकी बीमार माताश्री के स्वास्थ्य की कुशलक्षेम पूंछी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय रणविजय सिंह की स्मृतियों को साझा किया।
जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष अनुराग तिवारी,सैफ अली, विनीत मिश्रा, सच्चिदानन्द तिवारी, राहुल मिश्रा, राजबली गौतम, मुलायम सिंह यादव,उपेन्द्र यादव,सौरभ सिंह तथा रमाशंकर तिवारी मौजूद रहे।