मिर्जापुर BJP सांसद की बकरे की दावत से बोटी गायब, ग्रेवी परोसने पर बोटी युद्ध

मिर्जापुर BJP सांसद की बकरे की दावत से बोटी गायब, ग्रेवी परोसने पर बोटी युद्ध

Nov 15, 2024 - 19:33
 0  594
मिर्जापुर BJP सांसद की बकरे की दावत से बोटी गायब, ग्रेवी परोसने पर बोटी युद्ध
Follow:

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भारतीय जनता पार्टी के सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर बकरे की मीट पार्टी के दौरान जमकर बवाल मचा। दरअसल, हुआ यूं कि मिर्जापुर के मझवां से पूर्व विधायक और भदोही सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर मीट पार्टी का आयोजन किया गया था।

इस दावत के लिए इलाके के करीब एक हजार लोगों को न्यौता भेजा गया। लोगों को जब खाना परोसा गया तो बकरे की बोटी की जगह ग्रेवी ही परोसी जा रही थी। इसको देखते ही लोग भड़क गए। हंगामा होने लगा। देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे। सांसद कार्यालय पर भगदड़ मच गई। लोग रोटी और बोटी लिए भागते नजर आए। भगदड़ में किसी का सिर फूटा तो कई लोगों के हाथ-पैर में चोट आई। दावत के बाद कई लोग परिवार के लिए रोटी और बोटी बांधते हुए भी नजर आए। मिर्जापुर में मझवां सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के वोट डाले जाने हैं। दरअसल, सांसद ने मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए गुरुवार को करसड़ा स्थित कार्यालय पर दावत का आयोजन किया था। दावा किया जा रहा है कि एक हजार लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

 हालांकि, बकरे की व्यवस्था 200 लोगों के लिए की गई थी। न्यौते मिलने पर हजार लोग सांसद कार्यालय पर पहुंच गए। अधिक लोगों के आने के कारण मीट कम पड़ गया। इसके बाद आयोजकों की ओर से मीट का रस (ग्रेवी) परोसा जाने लगा। इसी को लेकर हंगामा मच गया। हंगामे के बाद कुछ देर के लिए दावत बंद हो गई। हालांकि, बाद में भोजन का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। विनोद बिंद मिर्जापुर की मझवां सीट से विधायक थे। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने उन्हें भदोही लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया। वहां से जीत दर्ज करने में वे कामयाब रहे। उनके सांसद बनने के बाद मझवां सीट खाली हुई है। इस पर उपचुनाव की वोटिंग होने वाली है।

सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर मारपीट के कारण सामने आए हैं। दरअसल, इस दावत में सांसद के ड्राइवर के भाई ने अपने एक दोस्त  को पार्टी में बकरे की दावत का न्यौता दिया था। जब वह खाने के लिए बैठा तो उसे बोटी की जगह ग्रेवी परोस दी गई। उसने परोसने वाले से सवाल किया कि बोटी कहां है? ठीक से बांटो? खाना परोस रहे युवक ने उसे तमीज से बात करने को कहा। इससे युवक नाराज हो गया। उसने खाना परोस रहे युवक को थप्पड़ मार दिया। मारपीट शुरू होते ही दावत में हंगामा मच गया।