अंतिम संस्कार में रसीद काट कर वसूली करने वालों को ना दें पैसा : भईयन मिश्रा
अंतिम संस्कार में रसीद काट कर वसूली करने वालों को ना दें पैसा : भईयन मिश्रा
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद पांचाल घाट स्थित श्मशान घाट पर फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों से हो रही जबरन अवैध वसूली को बंद करवाने के लिए पूरे पांचाल घाट श्मशान घाट पर वॉल राइटिंग करवाई गई की कोई भी मृतक के अंतिम संस्कार के समय किसी भी प्रकार का पैसा रसीद काट कर वसूली करने वालों को ना दें वहां पर पूरी जानकारी करने के बाद जो अभी तक अवैध वसूली कर रहे थे उनके गिरोह का मुख्य सरगना और उसके सभी गुर्गे पांचाल घाट पर बुलवाए और अभी तक उन लोगों से मृतक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के नाम पर जबरन की जा रही है अवैध वसूली के संबंध में पूछताछ की तो वह अपने आप को घाट पर वसूली के लिए अधिकृत व्यक्ति बताने लगे पर जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की तो वह कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके और अपनी वसूली को सही साबित करने की कोशिश करने लगे ।
जब उनको लगा कि अब हमारा भंडाफोड़ हो चुका है तो वह सब पैरों पर गिरकर माफी मांगने लगे इस पर घाट पर उपस्थित सैकड़ो लोगों की भीड़ ने उनका काफी हड़काया कि हम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए यह वसूली का खेल क्यों किया जाता रहा विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने इन लोगों से शारीरिक रूप से माफी मांगने को कहा तो इन लोगों ने हाथ जोड़कर कान पकड़कर माफी मांगी कि हमारे द्वारा अभी तक जो भी काम किया गया है वह गलत था और भविष्य में अब हम लोग इस गलत काम को कभी नहीं करेंगे और उसके बाद मेरे द्वारा जनता को जब काफी समझाया गया तो जनता शांत हुई।
इस मौके पर प्रमुख लोगों में रामदास गुप्ता पवन गुप्ता पार्षद शाहजहांपुर, कोमल पांडे, पिंटू दुबे, आलोक मिश्रा भरे, मोहित खन्ना, बाबू भाई, प्रवीण अरोड़ा, रामप्रताप अग्निहोत्री डॉक्टर, सनी गुप्ता, आईमा अध्यक्ष संजू तिवारी, वरुण दुबे, अमित मिश्रा राम, अनूप अग्निहोत्री, श्यामेंद्र दुबे नीरज, शाहिद बहुत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और ही अवैध वसूली को लगातार प्रयास करके बंद करवाने के लिए जो प्रयास किया गया वहां पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने इसके लिए सराहना की रामदास गुप्ता ने कहा प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है की इन रजक पत्तों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कि हमारे शमशान घाट पर पुनः इस प्रकार की पुनरावृत्ति चालू ना हो सके।