यूरिया खाद ढुलाई वाले ट्रैक्टर पर 85 हजार का जुर्माना
यूरिया खाद ढुलाई वाले ट्रैक्टर पर 85 हजार का जुर्माना
फर्रुखाबाद। कर मुक्त ट्रैक्टर ट्राली से समान ढोकर व्यापार करने वाले ट्रैक्टर मालिकों पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई है। पुलिस तथा परिवहन विभाग की संयुक्त चेकिंग में यूरिया खाद की ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर 85 हजार रूपयों का जुर्माना किया गया। जिले में के चलाये जा रहे यातायात माह के अन्तर्गत आज क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय तथा एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत की टीम द्वारा यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार के साथ नगर एवं राजेपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
राजेपुर थाने में 4 वाहनों को सीज कर उन पर 1.01 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। चेकिंग टीम द्वारा जहानगंज मार्ग पर 300 बोरी यूरिया खाद लेकर जाने वाली एक ट्रैक्टर-ट्राली को भी पकड़ा गया। उस पर 85 हजार रूपयों का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा यातायात पुलिस द्वारा 30 अन्य वाहनों के चालान किये गये।आगामी शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत जनपद को दुर्घटना मुक्त बनाने के उद्देश्य से विभिन्न वाहनो में लगे रिफ्लेक्टिव टेप की जांच की गयी। रिफ्लेक्टिव टेप न होने पर 2 वाहनों का चालान किया गया तथा उन पर 20 हजार का दण्ड लगाया गया। टीम द्वारा 32 ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप भी लगवाये गये तथा उन्हे सभी प्रपत्र पूर्ण कराकर चलने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।