28 किलोमीटर की पद यात्रा करते हुए गौ माता को राज्यमाता का दर्जा दिये जाने की प्रार्थना की
62 वर्षीय वृद्ध ने श्री धाम गोवर्धन से श्री धाम नंदगांव तक 28 किलोमीटर की पद यात्रा करते हुए गौ माता को राज्यमाता का दर्जा दिये जाने की प्रार्थना की
लखन ऊ/गोवर्धन। लोक परमार्थ सेवा समिति के गौसेवक लालू भाई ने गोपाष्टमी के पावन दिन श्री धाम गोवर्धन से नंदगांव तक 28 किलोमीटर की पद यात्रा कर भगवान राधा कृष्ण के चरणों में गऊ माता को उत्र प्रदेश में राज्य माता का दर्जा दिये जाने की प्रार्थना की। 62 वर्षीय वृद्धावस्था में लालू भाई ने सुबह 5 बजे श्री धाम बरसाना में राधारानी के दर्शन कर उनके चरणों में हाजिरी लगाई तत्पश्चात राधा बाग जाकर हरिनाम किया। सुबह 7 बनकर 46 मिनट पर श्री धाम गोवर्धन धाम से पद यात्रा शुरू की।
निरंतर पैदल चलते हुए और हरिनाम संकीर्तन करते हुए श्री धाम बरसाना दोपहर 12 बजकर 5 मिनट पर पहुंचे और हरिनाम करते हुए नंद गांव पहुंचे जहां नंद भवन में नंद बाबा, यशोदा मैया, कृष्ण बलराम, राधारानी, धन सुखा, मन सुखा के चरणों में प्रार्थना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिलने से उत्तर प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो सकेगा। इस अवसर पर नंद गांव के गौपालकों भी इसका समर्थन करते हुए प्रार्थना ही आंदोलन में सम्मिलित होते हुए हरिनाम संकीर्तन में भाग लिया। दया शंकर चौधरी