शराब के नशे में दवंगो ने तीन लोगों को जमकर पीटा, किया लहूलुहान

Nov 3, 2024 - 16:46
 0  10
शराब के नशे में दवंगो ने तीन लोगों को जमकर पीटा, किया लहूलुहान
Follow:

शराब के नशे में दवंगो ने तीन लोगों को जमकर पीटा, किया लहूलुहान

 कायमगंज/फर्रुखाबाद । क्षेत्र के गांव ज्योनी निवासी रीना पत्नी राजेश, मुश्कान पत्नी महिपाल व सुंदरी पुत्री राजेश तीनों को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान मुश्कान ने बताया कि हमारे पड़ोसी गुंडे किस्म के और दवंग है उसके घर का पानी नाली से नहीं निकलने देते है।

कल शनिवार को उक्त दवंग शराब पीकर आये और उसके घर के सामने गालियां बकने लगे जब बिरोध किया। तो दबंगो ने घर में घुसकर उक्त तीनों को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।