प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर में रोजगार मेलों को संबोधित किया

Oct 29, 2024 - 18:11
 0  23
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर में रोजगार मेलों को संबोधित किया
Follow:

● प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर में रोजगार मेलों को संबोधित किया

● प्रदेश में लखनऊ सहित कई स्थानों पर रोजगार मेलों का हुआ आयोजन, केंद्रीय मंत्रियों ने की सहभागिता

● केंद्र सरकार सरकारी नौकरी देने के साथ युवाओं को कुशलता और तकनीकी से जोड़कर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। केंद्रीय मंत्री,जितिन प्रसाद

● जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिले हैं अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। --जितिन प्रसाद

लखनऊ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित किया और विभिन्न सरकारी विभागों एवं संगठनों में नवनियुक्त युवाओं को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र सौंपे। यह रोजगार मेला रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। प्रदेश में लखनऊ सहित कई स्थानों पर रोजगार मेलों का हुआ आयोजन जिनमें केंद्रीय मंत्रियों ने सहभागिता की। नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश के युवाओं को रोज़गार के नए नए अवसर प्राप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी नौकरी देने के साथ युवाओं को कौशल और तकनीकी से जोड़कर रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है।

उन्होंने बताया कि कौशल विकास के प्रति युवाओं को आकर्षित करके स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे है। इस क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किए गए कार्यों की भी उन्होंने सराहना की। अपने उद्बोधन में मंत्री जितिन प्रसाद ने कहां कि जिन लोगों को आज नियुक्ति पत्र मिले हैं अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। श्री प्रसाद ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वालों से कहा कि वो पूरी ईमानदारी से अपना कार्य करें। उन्होंने केंद्र सरकार की पारदर्शी चयन प्रक्रिया की सराहना की। गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे प्रेक्षागृह में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के पदों हेतु 152 लोगों को रोजगार के नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर पर नियुक्ति पत्र को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री कमलेश पासवान, सांसद रवि किशन शुक्ला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री कमलेश पासवान ने कहा कि सरकार की रोजगार देने की पहल पर धनतेरस के दिन काफी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस ओर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार सभी को साथ लेकर चल रही है। बरेली में आयोजित रोज़गार मेले मे केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री बी एल वर्मा ने 213 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा हैँ कि सरकार लगातार लोगों को रोज़गार देने का काम कर रही है । महिलाओ को लखपति दीदी बनाने का काम सरकार ने किया।

जितने स्टार्टअप 2014 के बाद शुरू हुए वह अब से पहले कभी नही हुए।उन्होंने कहा सरकार आज 40 स्थानों पर रोज़गार मेले लगाकर 51 हज़ार युवाओं को नौकरी देने का काम कर रही है यह युवा नौकरी पाकर देश सेवा का काम करेंगे। वाराणसी में भी रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों के 281युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि बी एच यू, बी एल डब्लू, आई आई टी, कानपुर ,डाक विभाग और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।