शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद के 18 सभासदों ने जिला मुख्यालय फिरोजाबाद पर जिलाधिकारी को नगर पालिका में बोर्ड समितियों के गठन कराने के लिए ज्ञापन दिया।
शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद के 18 सभासदों ने जिला मुख्यालय फिरोजाबाद पर जिलाधिकारी को नगर पालिका में बोर्ड समितियों के गठन कराने के लिए ज्ञापन दिया।
शिकोहाबाद नगर पालिका परिषद के 18 सभासदों ने जिला मुख्यालय फिरोजाबाद पर जिलाधिकारी रमेश रंजन को नगर पालिका में बोर्ड समितियों के गठन कराने तथा चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की सभासदों से अभद्रता तथा मनमानी ढंग व शासनादेश को ताक पर रखकर अनियमिताओं से शहर में कार्य कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष शिकोहाबाद व सभासद प्रतिनिधि वार्ड न० 02 गगन कठेरिया ने कहा कि बेहद दुर्भाग्य की बात है कि नगर पालिका परिषद की चेयरमैन भारतीय जनता पार्टी से है लेकिन चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता जी सपा मानसिकता के पोषक व्यक्ति हैं जो भारतीय जनता पार्टी की छवि को धूमल कर शहर की जनता को गुमराह कर अनैतिक ढंग से वसूली करते हैं।
इसी के साथ सभासद वार्ड न० 17 शिवम् उर्फ अप्पू यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कई बार शासनादेश दिया जा चुका है कि नगर पालिका में प्रतिनिधियों का हस्तक्षेप नहीं होगा परन्तु शिकोहाबाद नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी व चैयरमैन प्रतिनिधि मिलकर शासनादेश का उल्लंघन कर रहे हैं।
इसके उपरांत सभासद वार्ड न० 01 योगेश कुमार रमन ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय ने आग्रह है कि नगर पालिका को आदेशित किया जाए कि अग्रिम बोर्ड मीटिंग में लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग व पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति के साथ-2 सभासदों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में नगर पालिका की अध्यक्षा रानी गुप्ता जी की मौजूदगी में ही बोर्ड मीटिंग की जाए न चेयरमैन प्रतिनिधि की उपस्थिति में।
ज्ञापन में शामिल सभासद मोहित यादव,पंचम यादव,गौरव यादव,कमलेश यादव,आशुतोष,हरिओम यादव,मोहित बंसल, करन सिंह,अनीता बघेल, मोहम्मद शमीम,हरिओम यादव,अरविंद राजपूत,विजय बहादुर राठौर,सनी यादव,रिंकू सिंह आदि सभासद मौजूद रहे।