उत्तर प्रदेश के सभी "स्कूलों" में लागू होगी ये 3 नई व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के सभी "स्कूलों" में लागू होगी ये 3 नई व्यवस्था

Oct 18, 2024 - 16:11
 0  631
उत्तर प्रदेश के सभी "स्कूलों" में लागू होगी ये 3 नई व्यवस्था
Follow:

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के सभी स्कूलों में तीन नई व्यवस्था लागू की जाएगी। ये व्यवस्था स्कूलों में चलने वाले मिड-डे मील में लागू होगी, इसको लेकर निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को अभी मिड-डे-मील के मैन्यू के तहत पूरे सप्ताह भोजन दिया जाता है। जिसमें रोटी-सब्जी, दूध, फल, दाल-चावल, सोयाबीन युक्त तहरी, दाल-रोटी दी जाती है। अब इसमें अतिरिक्त पौष्टिक आहार को जोड़ा गया हैं। यूपी के सभी "स्कूलों" में लागू होगी 3 नई व्यवस्था।

1 .यूपी के सभी स्कूलों के मिड-डे मील में मूंगफली की चिक्की या गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, चौलाई (रामदाना) का लड्डू या बाजरे का लड्डू, भुना चना आदि शामिल किया जायेगा। 2 .अतिरिक्त पौष्टिक आहार के मैन्यू में बाजरे का लड्डू, चौलाई का लड्डू, भुने चने, मूंगफली की चिक्की, गुड़, तिल की चिक्की भी बच्चों को दी जाएगी। 3 .उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में बच्चों को यह आहार नवंबर महीने से प्रत्येक बृहस्पतिवार को दिया जाएगा। यह योजना मार्च तक जारी रहेगी।