जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल नहीं होगी Congress, बाहर से देगी समर्थन

जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल नहीं होगी Congress, बाहर से देगी समर्थन

Oct 16, 2024 - 08:43
 0  86
जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल नहीं होगी Congress, बाहर से देगी समर्थन
जम्मू-कश्मीर सरकार में शामिल नहीं होगी Congress,
Follow:

10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में आज चुनी हुई government बनने जा रही है। राज्य से Article-370 हटाए जाने के बाद Union Territory जम्मू-कश्मीर के Chief Minister के रूप में उमर अब्दुल्ला आज शपथ लेंगे। इस बीच संभावना है कि National Conference को Congress बाहर से ही समर्थन दे सकती है। दरअसल, Congress और National Conference ने मिलकर election लड़ा था, लेकिन result आने के बाद दोनों पार्टियों में अंदरूनी तालमेल में कमी नजर आ रही है।

Congress के सूत्रों के अनुसार, National Conference को बाहर से support देने के विकल्प पर चर्चा चल रही है और शपथ ग्रहण समारोह से पहले कभी भी इस पर final decision लिया जा सकता है। वहीं, जम्मू-कश्मीर Congress के नेताओं को Rahul Gandhi से बात करने का समय नहीं मिला, और आज वे Rahul Gandhi के साथ meeting करेंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि आज कोई भी Congress विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा।

National Conference ने जीतीं 42 seats

जम्मू-कश्मीर में National Conference ने 42 seats पर जीत दर्ज की है, जबकि Congress के खाते में सिर्फ 6 seats आई हैं। अब्दुल्ला परिवार मानकर चल रहा था कि इस बार Congress का जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। यही वजह है कि NC ने Congress को result के बाद ज्यादा तरजीह नहीं दी है।

उधर, उमर अब्दुल्ला को आज Sher-e-Kashmir International Convention Centre में Lieutenant Governor मनोज सिन्हा शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह की पूरी तैयारी कर ली गई है। कुछ मेहमान पहुंच चुके हैं और कुछ अभी पहुंच रहे हैं। उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण को इंडिया गठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन अगर Congress किनारा करती है तो ये शक्ति प्रदर्शन केवल नाम का रह जाएगा।

50 से ज्यादा VVIP मेहमानों को न्योता

शपथ ग्रहण समारोह में 50 से ज्यादा VVIP मेहमानों को invite किया गया है, जिनमें Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge, नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। साथ ही, Shiv Sena UBT के अध्यक्ष Uddhav Thackeray, NCP शरद गुट की सांसद Supriya Sule भी खास मेहमान हैं। इस समारोह में West Bengal की Chief Minister Mamata Banerjee, Samajwadi Party के अध्यक्ष Akhilesh Yadav, RJD के अध्यक्ष Lalu Prasad Yadav भी खास मेहमानों की सूची में हैं। Aam Aadmi Party के संयोजक Arvind Kejriwal, DMK सांसद Kanimozhi, D Raja और Prakash Karat भी उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। जम्मू-कश्मीर पहुंचे Akhilesh Yadav ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।