रेलवे रोड के निर्माण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी

Oct 14, 2024 - 18:14
 0  11
रेलवे रोड के निर्माण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी
Follow:

रेलवे रोड के निर्माण में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं होगी

फर्रुखाबाद। खस्ताहाल रेलवे रोड की हालत से गुस्साए व्यापारियों ने बैठक कर सड़क की दुर्दशा के लिए नगर पालिकाध्यक्ष को दोषी ठहराते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और बजट मंजूर कराने के लिए जिलाधिकारी के प्रयास की सराहना की है।

आज रविवार को डीएम पैराडाइज निकट स्वामी रामानंद बालिका इंटर कॉलेज रेलवे रोड पर, रेलवे रोड निर्माण संबंधी बैठक में काफी संख्या में शहर के जागरूक नागरिक एवं युवाओं ने पहुंचकर फर्रुखाबाद के विकास के लिए हूंकार भरी। बैठक के संयोजक फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भइयन मिश्रा ने कहा कि पिछले ढाई वर्षो से रेलवे रोड टूटा पड़ा है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है बड़ा दुर्भाग्य है की सब जिम्मेदार लोग इस तरफ से उदासीन हैं। रेलवे रोड का पूरा व्यापार चौपट हो गया है व्यापारी परेशान है।

रेलवे रोड के व्यापारियों के प्रतिष्ठान टूट गए जिससे उनको करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा रेलवे रोड का निर्माण न करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले कई दिनों से फर्रुखाबाद के जागरूक लोगों एवं फर्रुखाबाद विकास मंच के द्वारा रेलवे निर्माण के लिए जोरदारी से आवाज उठाई जाती रही। जिलाधिकारी डा0 बीके सिंह ने रेलवे रोड के निर्माण में रुचि ली और शासन से रेलवे रोड के निर्माण के लिए 6 करोड़ 20 लाख रुपए स्वीकृत कराये है। इसी प्रकार से यदि हम सब लोग पूरी दमदारी से विकास के लिए एकजुट होकर आवाज उठाएंगे तो कोई भी कार्य असंभव नहीं है।

रामानंद बालिका विद्यालय के प्रबंधक एवं समाजसेवी विनीत अग्निहोत्री ने कहा कि रेलवे रोड के साथ जो सौतेला व्यवहार नगर पालिकाध्यक्ष के द्वारा किया गया वो बहुत गलत रहा। जिलाधिकारी ने रेलवे रोड को बनवाने में व्यक्तिगत रुचि दिखाई तभी शासन से पैसा स्वीकृत हुआ। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी ने कहा कि रेलवे रोड का निर्माण ईमानदारी के साथ हो, जिसमें कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्योंकि रेलवे रोड की जनता ढाई वर्ष से परेशान है। व्यापारी नेता एवं पूर्व सभासद अनुपम रस्तोगी ने कहा कि अब बहुत हो गया है फर्रुखाबाद के जितने भी जनप्रतिनिधि हैं वह शहर और जिले का विकास नहीं चाहते हैं। फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर लूट मचा रखी है।

अब इस लूट को बंद कराना हम सब लोगों की जिम्मेदारी है। वरिष्ठ सभासद अतुल शंकर दुवे ने कहा कि शहर के विकास के लिए हम हर संघर्ष करके साथ देने के लिए तैयार है। मेरा लक्ष्य फर्रुखाबाद का विकास कराना है। सभासद कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ नन्हे पंडित ने कहा शहर का विकास न हो पाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है नगर पालिकाध्यक्ष सिर्फ और सिर्फ पैसा बनाने में व्यस्त है शहर को नर्क बना दिया है। बैठक में जिलाधिकारी को रेलवे रोड के लिए शासन से बजट दिलवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से अनुपम पुरवार, राजू गौतम, सुनील मिश्रा, विशाल दुवे, पंकज राठौर, कोमल पाण्डे, आकाश गुप्ता, हेमंत सक्सेना, बृजेश राठौर, अश्विनी शुक्ला,पिंटू दुवे, राहुल जैन, सौरभ शुक्ला, अमन जैन, दीपक कटियार, मिथुन सिंह राठौर, हारुन खान, हाजी शादाब,विजय कुमार, संजू तिवारी,राम मिश्रा, अनिल द्विवेदी, मनोज दीक्षित, अशोक शाक्य, विवेक शुक्ला सहित कई लोग उपस्थित रहे।