टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे लास्ट मैच

Rafael Nadal Retirement : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। उन्होंने गुरुवार 10 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। सिंगल्स में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले राफेल नडाल ने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर को समाप्त कर रहे हैं।राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "यह कुछ कठिन वर्ष रहे हैं, खासकर पिछले दो साल। मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने वाला डेविस कप होगा। यह चक्र पूरा हो रहा है, क्योंकि मेरी पहली खुशियों में से एक 2004 में सेविला में फाइनल था।"Mil gracias a todos Many thanks to allMerci beaucoup à tousGrazie mille à tutti谢谢大家شكرا لكم جميعا תודה לכולכםObrigado a todosVielen Dank euch allenTack allaХвала свимаGràcies a tots pic.twitter.com/7yPRs7QrOi— Rafa Nadal (@RafaelNadal) October 10, 2024 डेविस कप फाइनल होगा लास्ट मैच नडाल स्पेन के मलागा में अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल में अपना अंतिम प्रदर्शन करेंगे। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 19 नवंबर से खेले जाएंगे। नडाल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं बिना किसी सीमा के खेल पाया हूं।" बता दें कि 38 वर्षीय खिलाड़ी ने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है और इसी वजह से उनको लाल बजरी का बादशाह कहा जाता, क्योंकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट (लाल मिट्टी) पर होता है।

Oct 10, 2024 - 16:30
 0  4
टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे लास्ट मैच
Follow:

Rafael Nadal Retirement : स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास ले लिया है। उन्होंने गुरुवार 10 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी। सिंगल्स में 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले राफेल नडाल ने कहा कि वह अपने प्रोफेशनल टेनिस करियर को समाप्त कर रहे हैं।

राफेल नडाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "यह कुछ कठिन वर्ष रहे हैं, खासकर पिछले दो साल। मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट मेरे देश का प्रतिनिधित्व करने वाला डेविस कप होगा। यह चक्र पूरा हो रहा है, क्योंकि मेरी पहली खुशियों में से एक 2004 में सेविला में फाइनल था।"

डेविस कप फाइनल होगा लास्ट मैच

नडाल स्पेन के मलागा में अगले महीने होने वाले डेविस कप फाइनल में अपना अंतिम प्रदर्शन करेंगे। प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले 19 नवंबर से खेले जाएंगे। नडाल ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं बिना किसी सीमा के खेल पाया हूं।" बता दें कि 38 वर्षीय खिलाड़ी ने रिकॉर्ड 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है और इसी वजह से उनको लाल बजरी का बादशाह कहा जाता, क्योंकि फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट (लाल मिट्टी) पर होता है।