माफिया मुख्तार अंसारी के वकील रहे लियाकत अली के खिलाफ सिविल बार एसोसिएशन ने की ये बड़ी कार्रवाई…
गाजीपुर। माफिया मुख्तार अंसारी के वकील रहे लियाकत अली के खिलाफ सिविल बार एसोसिएशन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसोसिएशन ने लियाकत अली की सदस्यता रद्द करते हुए आजीवन के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। यह जानकारी सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता गोपाल लाल जी श्रीवास्तव ने दी है।
गोपाल लाल ने बताया कि 6 अक्टूबर को सदर कोतवाली के शिवपुरी कालोनी में उनके घर के पास वकील लियाकत अली के बेटे और उसी मोहल्ले में रहने वाले एक युवक से गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद वकील लियाकत अली का बेटा युवक को पीट दिया था। इसके बाद वकील सत्येंद्र यादव समेत अन्य लोग उनके घर पहुंचे और हाथापाई हुई थी। जिसका वीडियो लियाकत अली ने मीडिया में दिया था। इसी दौरान लियाकत अली खान ने कहा था कि अगर उनकी होगी तो उसके जिम्मेदार सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष होंगे। इस संम्बंध 8 अक्टूबर को डीएम-एसपी ग़ाज़ीपुर को भी एक पत्र दिया है।
वकील लियाकत अली और वकील सत्येंद्र यादव के बीच हुई हाथापाई में सत्येंद्र यादव समेत अन्य के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। इन सभी प्रकरण को लेकर लियाकत अली और सत्येंद्र यादव का प्रस्ताव आया था। इस प्रस्ताव को सिविल बार एसोसिएशन की कमेटी के बीच रखा गया था। जिसमें अधिवक्ताओं ने वकील लियाकत अली के खिलाफ प्रस्ताव दिया। इस पर लियाकत अली का आजीवन के लिए सिविल बार एसोसिएशन ग़ाज़ीपुर से सदस्यता समाप्त कर दी गई है। उनके बार एसोसिएशन के रजिस्टर पर लाल कलम से रंगीन कर दिया गया और कम्प्यूटर से नाम डिलीट कर दिया है। गोपाल लाल ने बताया कि लियाकत अली पर पूर्व में भी कई अधिवक्ताओं के साथ मारपीट कर चुके हैं।