Etah News : 5 सटोरिया 5310 रुपये का सट्टा लगाते किया गिरफ्तार

Oct 6, 2024 - 15:15
 0  20
Etah News : 5 सटोरिया 5310 रुपये का सट्टा लगाते किया गिरफ्तार
Follow:

एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध सट्टा लगाते हुए 05 अभियुक्तों को 5310 रु0 तथा सट्टा पर्ची व डॉट पेन सहित किया गया गिरफ्तार।

जनपद में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नरायन सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण अवैध जुआ तथा सट्टे के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक-05.10.2024 को मौहल्ला जाटवपुरा से 05 अभियुक्तों को अवैध सट्टा लगाते हुए 5310 रु0 तथा सट्टा पर्ची व डॉट पेन सहित गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुध्द थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0-454/2024 धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता- 1. राम सनेही उर्फ चीना पुत्र देशराज नि0 जाटवपुरा गांधी मार्केट थाना को0 नगर एटा ।

2. सचिन पुत्र महेश नि0 शीतलपुर थाना को0 नगर एटा। 3. रितेश पुत्र किशनलाल नि0 शिवपुरा थाना सकीट एटा। 4. इकबाल पुत्र छोटे उस्ताद नि0 मारहरा दरवाजा इस्लाम नगर थाना को0नगर एटा। 5. गफ्फार पुत्र अख्तर अली नि0 रैवाडी मौहल्ला थाना को0 नगर एटा। बरामदगी - 1. 5310 रुपये। 2. सट्टा पर्ची व डाँट पेन ।