202 डेलीगेस्ट्स निर्विरोध चुने गये,212 आवेदन पत्र हुए थे प्राप्त, 10 के आवेदन पत्र हुए निरस्त

Oct 5, 2024 - 20:19
 0  9
202 डेलीगेस्ट्स निर्विरोध चुने गये,212 आवेदन पत्र हुए थे प्राप्त, 10 के आवेदन पत्र हुए निरस्त
Follow:

202 डेलीगेस्ट्स निर्विरोध चुने गये,212 आवेदन पत्र हुए थे प्राप्त, 10 के आवेदन पत्र हुए निरस्त

कायमगंज/फर्रुखाबाद। बिगत दिनों पूर्व दि किसान सहकारी चीनी मिल समिति लिमटेड में सामान्य निकाय चुनाव में डेलीगेस्ट्स के लिए 212 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 2 पद रिक्त रह गए थे। जांच के दौरान 10 आवेदको के आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए थे। जिसमें 202 आवेदन पत्र रह गए थे। जिनका निर्विरोध निर्वाचन तय था।

शुक्रवार को उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने निर्वाचित हुए सभी डेलीगेस्ट को प्रमाण पत्र सौंपे। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया कि 7 अक्टूबर को प्रबन्ध कमेटी के सदस्यो के निर्वाचन की अंतिम सूची प्रकाशन की जाएगी। 9 अक्टूवर को अंतिम सूची पर आपत्ति दाखिल की जाएगी। 10 अक्टूबर को आपत्ति का निस्तारण व उसी दिन अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 11 अक्टूवर को नाम निर्देशन प्रपत्र दाखिल किए जाएंगे।

14 अक्टूबर को स्कूटनी व प्रकाशन किया जाएगा। 15 अक्टूवर को नाम वापसी व चुनाव चिन्हों का आंवटन किया जाएगा। 17 अक्टूबर को मतदान व उसी दिन परिणामों की घोषणा की जाएगी। उन्होने बताया कि 11 अक्टूबर से निर्वाचन फार्म को 500 रुपए शुल्क जमा करके गन्ना समिति से प्राप्त कर सकते है। इस दौरान नायब तहसीलदार सृज्जन कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा व सीसीओ प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।