मंदिर की दान पेटी को लेकर विवाद, एक कि मौत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
मंदिर की दान पेटी को लेकर विवाद, एक कि मौत 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड
UP News : मिर्जापुर जिले की कोतवाली देहात के ग्राम गुरूसंडी में दान पेटी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट और फिर गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अचानक गोली चलने से क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई। मामले में एसपी ने नौ लोगों को निलंबित किया है। यह है मामला पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ फील्ड यूनिट व थाना कोतवाली देहात पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया यह तथ्य प्रकाश में आया कि गांव में स्थित मंदिर के दान पात्र को लेकर श्रवण पांडेय (30) पुत्र कृपा शंकर पांडेय व श्रीनरायन दूबे ((50) पुत्र रामदयाल दूबे के बीच विवाद हुआ।
इस दौरान श्रीनरायन दूबे द्वारा श्रवण पांडेय को गोली मार हत्या कर दी गई। थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भिजवाया गया। हत्या मामले में लापरवाही बरतने और उचित कार्रवाई न करने पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बड़ी कार्रवाई की है। नौ लोगों को निलंबित किया गया है।
पुलिस चौकी गुरुसंडी के उप-निरीक्षक महफूज अहमद, मुख्य आरक्षी सीताराम गौतम, अम्बिका मौर्या, सुरेन्द्र राम भारद्वाज, सुनील कुमार, सुनील कुमार सिंह यादव, राजेश यादव, आरक्षी अनिल कुमार गुप्ता, अगम सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।