शिकोहाबाद उपजिलाधिकारी महोदया ने दो पक्षों में समझौता कराया।

Oct 1, 2024 - 21:54
 0  84
शिकोहाबाद उपजिलाधिकारी महोदया ने  दो पक्षों में समझौता कराया।
Follow:

शिकोहाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी ने अपने समक्ष सायना बेगम पत्नी इमरान एवं दूसरा पक्ष एजाज अहमद पुत्र नूरमुहम्मद व अल्ताफ आलम पुत्र बाबू ख़ाँ निवासी बडी हवेली रूकनपुर शिकोहाबाद को बुलाकर दोनों पक्षों की बात गंभीरता से सुनी । शायना बेगम के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध में मोहल्ले के संभ्रान्त व्यक्ति स‌द्दाम हुसेन व सलीम मास्टर सभासद प्रतिनिधि व पक्षकार एजाज अहमद पुत्र नूरमुहम्मद व अल्ताफ आलम पुत्र बाबू खाँ व जमाल अहमद पुत्र भुल्लन का पक्ष सुना गया। सुनवाई के समय अधोहस्ताक्षरी एवं नायब तहसीलार व राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित थे। उक्त सभी की उपस्थिति में दोनो पक्षो के समक्ष समझौता कराया। शायना बेगम पत्नी इमरान का दरवाजा वर्तमान में अभी लगभग 2.5 फीट का है। उसे 04 फीट चौडा करना चाहती है। इसमें दोनो पक्षो को कोई आपत्ति नहीं है। उक्त समझौता करते समय शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा एवं पूर्व सभासद प्रतिनिधि शीलेन्द्र सिंह सलीम मास्टर सभासद प्रतिनिधि व सदाम हुसैन समाज सेवी उपस्थित थे।