Kasganj news सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के समय ग्राम पैसोई थाना क्षेत्र सोरों जानलेवा हमले एवं उपद्रव से सम्बन्धित 12 अभियुक्तों को 24 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार।
अभि0गण के विरुद्ध कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दिनाँक 23-09-24 को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के समय ग्राम पैसोई थाना क्षेत्र सोरों जानलेवा हमले एवं उपद्रव से सम्बन्धित 12 अभियुक्तों को अन्दर 24 घण्टे किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
घटनास्थलः- दिनांक 23.09.2024 को समय करीब 14-30 बजे थाना सोरो क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पैसोई में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन हेतु चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होनी थी जिसके लिये ग्राम में पंचायत घर पर तहसीलदार सदर कासगंज की अध्यक्षता में, एडीओ पंचायत सोरो, एडीओ समाज कल्याण विभाग विकास खण्ड सोरों एवं स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही थी, चुनाव प्रक्रिया के दौरान उपस्थिति दर्ज कराये जाते समय किसी व्यक्ति द्वारा अफवाह फैलायी गयी कि आधार कार्ड फाड़ दिया है, जिससे दोनों पक्षों के व्यक्ति अचानक उग्र हो गये और आपस में हाथापाई करते हुए एक दूसरे पर ईट पत्थर फेकने लगे, जिससे कुछ लोगो के चोटें आयी है, घटना के सम्बन्ध में थाना सोरों पर 1- मु0अ0स0 466/24 धारा 190/191(2)/191(3)/109/115(2)/121(1)/125 /132 बीएनएस 2- मु0अ0स0 467/24 धारा 190/191(2)/191(3)/109 /115(2)/125 बीएनएस 3- 468/24 धारा 190/191(2)/191(3)/109/115(2)/125/324(4) बीएनएस पंजीकृत किये गये । कार्यवाहीः- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा दिनाँक 23-09-24 थाना सोरों क्षेत्र के ग्राम पैसोई में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के चुनाव प्रक्रिया के समय हुई मारपीट एवं जानलेवा हमले की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री विजय कुमार राना के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान अन्दर 24 घण्टे 12 नामित वाँछित अभियुक्तगणों को क्रमशः 1.रजनेश पुत्र भूरे, 2.लालू पुत्र भूरे, 3.वीरेश पुत्र रामप्रकाश, 4.अजीत पुत्र जयदयाल, 5.घनश्याम पुत्र मुन्नालाल, 6.भूरे पुत्र रामदीन, 7.राजकुमार पुत्र मोहर सिंह, 8.दिनेश पुत्र ढाल सिंह, 9.जगदीश पुत्र चेतराम, 10.शैलेन्द्र पुत्र भूरे, 11.लोकेश पुत्र बाँकेलाल, 12.रघुनन्दन पुत्र भूरे सिंह समस्त निवासीगण ग्राम पैसोई थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।