Kasganj news जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की बैठक हुई आयोजित

Sep 25, 2024 - 07:03
 0  8
Kasganj news जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की बैठक हुई आयोजित
Follow:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान की बैठक हुई आयोजित

दिनांक 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत भुगतान करने के लिए दिए निर्देश टीकाकरण की खराब स्थिति को लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए 12 एएनएम 3 चिकित्सा अधीक्षक ,डीसीपीएम, डीपीएम,डीआईओ का वेतन रोकने को संबंधित अधिकारी को दिए निर्देश

कासगंज जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट के सभागार में संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण/ दस्तक अभियान हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान एवं प्रयासों बाद में जनपद की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संबंधित विभागीयअधिकारियों एवं चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समनता बनाकर अभियान को उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ग्रामीण स्तर पर कार्य स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर लोगों को जागृत करें उन्होंने कहा कि संचारी रोगों पर नियंत्रण की दिशा स्वास्थ्य विभाग से सभी संबंधित विभागों को ग्रामीण स्तर पर ब्लॉक वार माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा में मातृत्व सुरक्षा योजना,विकासखंड वार जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम,परिवार कल्याण,बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण,आशा कार्यक्रम समीक्षा,रोगी कल्याण,परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम आदि की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कम संस्थागत प्रसव पाए जाने पर निर्देश दिये कि सभी चिकित्सक अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करते हुए संस्थागत प्रसवों में बढोत्तरी लाना सुनिश्चित करें। जिन कारणों से संस्थागत प्रसवों में कमी आ रही है उनकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। परिवार कल्याण के अन्तर्गत जन सामान्य को जागरूक करते हुए प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की सभी एएनएम एवं आशाएं निर्धारित दिवस पर क्षेत्र में विजिट करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि आशाओं एवं एनएम नियमित टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे माइक्रो प्लान के अनुसार स्कूलों में भी टीकाकरण किया जाए। हैल्थ रैंकिंग में पिछडने पर कारणों को चिन्हित कर दूर करते हुए रैंकिंग में सुधार लाना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव अग्रवाल ,परियोजना निदेशक,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा,समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो